RRB NTPC Recruitment 2019: जारी हुई अधिसूचना, इस तिथि से शुरू होंगे आवेदन, जानें परीक्षा पैटर्न
साल 2019 में RRB फिर एक बार बड़े स्तर पर भर्ती करने जा रहा है। इस भर्ती के लिए RRB ने अधिसूचना जारी कर दी है। ये अधिसूचना कुल 1 लाख 30 हज़ार पदों पर भर्ती के लिए जारी की गई है। अधिसूचना में भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी दी गई है। RRB NTPC 2019 के लिए 28 फरवरी, 2019 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। आइए भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन तिथि आदि जानें।
28 फरवरी से करें आवेदन
RRB NTPC भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 फरवरी, 2019 से, पैरामेडिकल स्टाफ के लिए आवेदन प्रक्रिया 04 मार्च, 2019 से और मिनिस्टीरियल एवं आइसोलेटेड पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 08 मार्च, 2019 से शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही लेवल-1 के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च, 2019 से शुरू हो जाएगी। NTPC, पैरामेडिकल स्टाफ, मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड के कुल 30,000 पदों पर भर्ती होगी और लेवल-1 के कुल एक लाख पदों पर भर्ती होगी।
क्या है आवेदन शुल्क
आपको बता दें कि सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रूपये आवेदन शुल्क और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा। उम्मीदवारों को भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी जैसे पात्रता आदि की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखनी होगी।
इन पदों पर होगी भर्ती
NTPC कैटेगरी में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कॉमर्शल कम टिकेट क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रेन्स क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, कॉमर्शल कम टिकट क्लर्क, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, स्टेशन मास्टर और कॉमर्शल अप्रेंटिस की भर्ती होगी। पैरामेडिकल स्टाफ में ECG टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, लैब असिस्टेंट, हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर, फार्मसिस्ट और लैब सुप्रिटेंडेंट की भर्ती होगी। मिनिस्टीरियल एंड आइसोलेटेड कैटेगरी में जूनियर ट्रांसलेटर (हिंदी), स्टेनोग्राफर और चीफ लॉ असिस्टेंट की भर्ती होगी।
RRB NTPC का ये है परीक्षा पैटर्न
RRB NTPC भर्ती के लिए 2 चरणों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) आयोजित कराई जााएगी। पहले CBT 1 होगी, उसके बाद जो उम्मीदवार CBT 1 को पास करेंगे, वे CBT 2 में शामिल होंगे। CBT 1 में 100 MCQ प्रकार के प्रश्नों को हल करने के लिए सामान्य उम्मीदवारों को 90 मिनट दिए जाएंगे और PWD उम्मीदवारों को 120 मिनट मिलेंगे। परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, पंजाबी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मराठी, कोंकणी, ओडिया, असमिया, बंगाली, मणिपुरी, मलयालम और उर्दू में होगी।
आधिकारिक अधिसूचना यहां से प्राप्त करें
उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना देखने के लिए RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें।