LOADING...
BHU Recruitment 2019: 1,305 टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर निकली भर्तियां, जानें विवरण

BHU Recruitment 2019: 1,305 टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर निकली भर्तियां, जानें विवरण

Feb 15, 2019
08:25 pm

क्या है खबर?

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) भर्ती देख रहे उम्मीदवारों को बता दें कि, BHU ने कुल 1,305 पदों पर भर्तियां निकाली हैं और ये भर्तियां टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों के लिए है। BHU ने इस भर्ती की जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी करके दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन आदि आप हमारे आज के इस लेख से पढ़ सकते हैं। आइए जानें विवरण।

तिथियां

25 फरवरी तक करें आवेदन

BHU में कुल 1305 पदों पर भर्तियां होनी हैं, जिसमें ग्रुप A में 25, ग्रुप B में 53 और ग्रुप C में 1,225 पदों पर भर्तियां होंगी। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि 25 फरवरी, 2019 है। ऑफलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 04 मार्च, 2019 है। आवेदन शुल्क का भुगतान 27 फरवरी, 2019 तक करना होगा। भर्ती के लिए परीक्षा तिथि और ए़मिट कार्ड की तिथि अभी जारी नहीं की गई है।

योग्यता

क्या है योग्यता

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास उनके संबंधित क्षेत्र में अनुभव भी होना चाहिए। उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले एक बार मांगी गई पात्रता को जरूर देख लें। अगर वे मांगी गई सभी पात्रता को पूरा करते हैं तभी आवेदन करें। अन्यथा उनके द्वारा किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले BHU की आधिकारिक वेबसाइट www.bhu.ac.in पर जाना होगा। उसके बाद इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा। अब टीचिंग या नॉन टीचिंग का विकल्प चुनें। वहाँ मांगे गए विवरण डालकर रजिस्ट्रेशन करें। उसके बाद पद कोड, रजिस्टर ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। अब आवेदन पत्र के लिए सही विवरण भरकर आवेदन कर दें। उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा।

जानकारी

यहां से करें आवेदन

उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देख सकते हैं। अधिसूचना यहां से देखें। साथ ही उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से भी आवेदन कर सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए यहां क्लिक करें