Page Loader
NCPCR ने कहा- पुलवामा में शहीद हुए जवानों के बच्चों को CBSE परीक्षा में मिले राहत

NCPCR ने कहा- पुलवामा में शहीद हुए जवानों के बच्चों को CBSE परीक्षा में मिले राहत

Feb 15, 2019
07:12 pm

क्या है खबर?

CBSE बोर्ड 2019 की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, वहीं हाल ही में पुलवामा आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला दिया है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक धमाका हुआ जिसमें 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए हैं। जिसके चलते राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से कहा है कि वह इस हमले में शहीद हुए जवानों के बच्चों को बोर्ड परीक्षा में राहत प्रदान करें। आइए जानें पूरी खबर।

बयान

NCPCR के अध्यक्ष ने कहा

NCPCR ने इसके साथ ही ये भी कहा कि बच्चों को राहत देने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। शुक्रवार को NCPCR के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने CBSE अध्यक्ष अनीता कारवाल को एक पत्र लिखा, जिसमें कहा कि "मैं आपका ध्यान पुलवामा में हुए आतंकी हमले की ओर खींचना चाहता हूं जिसमें कई जवान शहीद हो गए हैं। पूरा देश शोक में है और ऐसे में आपसे मांग करता हूं कि आप शहीदों के परिवारों की पूरी मदद करें।"

CBSE

CBSE स्कूलों को जारी करे परिपत्र

कानूनगो ने आगे कहा कि CBSE अपने तहत आने वाले स्कूलों को परिपत्र जारी करके ये कह सकता है कि वे शहीदों के बच्चों को परीक्षा में छूट दें। CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी, 2019 से शुरू हो गई हैं और 10वीं परीक्षा 21 फरवरी, 2019 से शुरू होंगी। बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में विस्फोटकों से लदे वाहन से CRPF जवानों की बस को टक्कर मारी थी।