BPSC Recruitment 2019: कुल 349 विभिन्न पदों पर निकली भर्तियां, जानें कब करें आवेदन
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने कई सिविल जज के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। ये आवेदन बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता की मेन परीक्षा के लिए आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। BPSC Recruitment 2019 के लिए आवेदन करने से पहले आप मांगी गई पात्रता को जरूर जांच लें, उसके बाद ही आवेदन करें। BPSC भर्ती से जुड़ी जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन आदि यहां से देंखे।
कुल 349 पदों पर होनी हैं भर्तियां
कुल मिलाकर 349 पद हैं, जिसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 175, अनुसूचित जाति के लिए 56, अनुसूचित जनजाति के लिए 3, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के लिए 73 और पिछड़ा वर्ग के लिए 42 पदों पर भर्तियां होनी हैं। उम्मीदवार 14 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी है। परीक्षा शुल्क का भुगतान 23 जनवरी तक करना होगा, वहीं आयोग कार्यालय में डाक से आवेदन की हार्ड कॉपी भेजने की अंतिम तिथि 5 फरवरी है।
कितनी है परीक्षा शुल्क?
आपको बता दें कि अन्य राज्य/सामान्य/अन्य पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को Rs. 600 परीक्षा शुल्क देना होगा। वहीं बाकी सभी उम्मीदवारों को Rs. 150 शुल्क का भुगतान करना होगा। भुगतान SBI कलेक्ट फीस मोड/नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जाएगा।
क्या होनी चाहिए पात्रता
उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय से लॉ (LLB) में स्नातक की डिग्री ली हो। साथ ही जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा को उत्तीर्ण किया है, केलव वही मेन परीक्षा के लिए पात्र होंगे। उम्मीदवारों की आयु 22 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है। इस भर्ती के लिए जिन उम्मीदवारों की पहले प्री परीक्षा हो चुकी है, उन्हें अब मेन परीक्षा पास करना होगा।
जानिये कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को बता दें कि मेन परीक्षा 20 से 28 फरवरी, 2019 तक आयोजित कराई जाएगी। उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप में भरना होगा। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा। फिर उन्हें अपने आवेदन के प्रिंट आउट को एक लिफाफे में रखकर उसके शीर्ष पर एड्रेस स्लिप के साथ-साथ चालान कॉपी लगाकर "Joint Secretary-Cum-Examination Controller, Bihar Public Service Commission 15, Jawahar Lal Nehru Marg (Baily Road), Patna-800 001" पर भेजना होगा।
यहां से प्राप्त करें परीक्षा शेड्यूल
जो उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी चाहते हैं वे अधिसूचना पढ़ सकते हैं। पूरी अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। मेन परीक्षा नोटिस के लिए यहां क्लिक करें और परीक्षा तिथियों के लिए यहां क्लिक करें।