लखनऊ यूनिवर्सिटी: यहां से देश के राष्ट्रपति ने की है पढ़ाई, आप भी लें ऐसे प्रवेश
नवाबों के शहर लखनऊ में स्थित लखनऊ यूनिवर्सिटी (LU) का नाम देश की टॉप यूनिवर्सिटी में आता है। इस यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेना कई छात्रों का सपना होता है। आज के समय में सभी एक ऐसा करियर विकल्प चुनना चाहते हैं, जिसमें वे एक अच्छा भविष्य बना सकें। अच्छे करियर के लिए अच्छी यूनिवर्सिटी का चुनाव करना बहुत जरुरी है। इस लेख में हम आपको लखनऊ यूनिवर्सिटी के बारे में बताएंगे, जहां से कई दिग्गजों ने पढ़ाई की है।
इन दिग्गजों ने की यहां से पढ़ाई
भारत के 9वें राष्ट्रपति रहे शंकर दयाल शर्मा ने अपनी उच्च शिक्षा LU से ही पूरी की थी। वहीं भारत के 29वें मुख्य न्यायाधीश आदर्श सीन आनंद ने भी यहां से पढ़ाई की थी। वर्तमान में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भी LU से पढ़ाई की है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे हरीश रावत ने भी LU से बैचलर ऑफ ऑर्ट्स और LLB की डिग्री प्राप्त की है।
क्या है प्रवेश प्रक्रिया?
लखनऊ यूनिवर्सिटी 1920 में स्थापित एक सरकारी स्वामित्व वाली यूनिवर्सिटी है। हर साल LU में प्रवेश के लिए यूनिवर्सिटी स्तर पर एक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। LU अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) के विभिन्न पाठ्यक्रम BA, BSc, BTech, MTech, MSc और MBA आदि में प्रवेश प्रदान करती है। MBA में प्रवेश LUMET के माध्यम से या CAT स्कोर के माध्यम से होता है।
कब से कब तक होते हैं आवेदन?
LU में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अप्रैल, 2020 के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगी और आवेदन प्रक्रिया मई के पहले सप्ताह तक चलेगी। वहीं प्रेवश परीक्षा का आयोजन मई, 2020 के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा। जिसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से काफी दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा का रिजल्ट जून, 2020 के मध्य में जारी किया जाएगा।
क्या है परीक्षा पैटर्न?
UG पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनको हल करने के लिए पूरे 90 मिनट का समय दिया जाएगा। आपको बता दें कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। वहीं PG पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में तीन सेगमेंट होंगे। परीक्षा को हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा।
कैसे करें आवेदन?
किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस आवेदन के लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण भरकर आवेदन करें। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरे गए विवरण को जरुर जांच लें