योगी आदित्यनाथ पर ट्वीट करने के लिए दिल्ली का पत्रकार गिरफ्तार, नोएडा में भी गिरफ्तारियां
उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर मजाकिया ट्वीट करने के लिए दिल्ली के एक पत्रकार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्रशांत कनौजिया के इस ट्वीट को 'आपत्तिजनक' पाते हुए उन्हें शनिवार को पूर्वी दिल्ली केमंडावली फाजलपुर स्थिति उनके आवास से गिरफ्तार किया। प्रशांत ने ट्वीट के साथ उस महिला का वीडियो भी पोस्ट किया था, जो योगी आदित्यनाथ के साथ शादी करने की मांग कर रही है।
महिला ने किया था वीडियो चैट पर आदित्यनाथ से बात करने का दावा
कुछ दिन पहले एक महिला ने योगी आदित्यनाथ की प्रेमिका होने का दावा करते हुए उनसे शादी करने की मांग की थी। मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर रिपोर्टर्स से बात करते हुए उसने दावा किया था कि वह आदित्यनाथ से वीडियो चैट पर बात करती है और उन्हें शादी का प्रस्ताव भेजा है। प्रशांत ने गुरुवार को महिला के इस बयान को ट्वीट करते हुए मजाकिया लहजे में लिखा था, "इश्क छुपता नहीं छुपाने से योगी जी।"
इस ट्वीट के लिए किया गया कनौजिया को गिरफ्तार
लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज हुई FIR
इसके बाद शुक्रवार रात को लखनऊ के हजरतगंज पुलिस थाने में सब-इंस्पेक्टर विकास कुमार की शिकायत के आधार पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि खराब करने और अफवाह फैलाने के आरोप में प्रशांत के खिलाफ FIR दर्ज की गई। उन पर IPC की धारा 500 (आपराधिक मानहानि), धारा 505 (सार्वजनिक उपद्रव के लिए जिम्मेदार बयान) और IT एक्ट की धारा 67 (इलेक्ट्रॉनिक रूप से अश्लील साम्रगी का प्रसारण या प्रचार) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस का दावा, कनौजिया ने किया गुनाह कबूल
लखनऊ SSP कलानिधि नैथानी ने कहा कि कनौजिया ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की और अफवाह फैलाई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सबूतों के आधार पर कनौजिया को गिरफ्तार किया है और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
पत्नी ने बताया, कैसे घर से ले गई पुलिस
कनौजिया की पत्नी जगीशा अरोड़ा ने 'इंडियन एक्सप्रेस' से बात करते हुए अपने पति की गिरफ्तारी का पूरा प्रकरण बताया। उसने कहा, "शनिवार दोपहर को जब प्रशांत घर लौटे तो वह कमरे के अंदर आए और कहा कि उन्हें कपड़े बदलने हैं। इसके बाद उन्होंने फुसफुसाया कि योगी आदित्यनाथ पर ट्वीट करने के कारण कुछ पुलिस अधिकारी दरवाजे पर खड़े हैं।" कनौजिया ने जाते वक्त अपनी पत्नी से अपने जानने वाले लोगों को सबकुछ बताने को कहा।
कनौजिया ने पत्नी से कहा, ठीक हूं
30 मिनट बाद कनौजिया ने सूचित किया कि उसे लखनऊ ले जा रहे हैं। वहीं, शाम 6 बजे उसने बताया कि वह आगरा हाईवे पर है और ठीक है और यह केवल एक मजाक था, केवल एक ट्वीट। दिल्ली के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान IIMC से पढ़ाई करने वाले कनौजिया 'इंडियन एक्सप्रेस' जैसे बड़े नामों के साथ काम कर चुके हैं। वह अभी एक स्वतंत्र पत्रकार हैं। अरोड़ा से उसकी शादी पिछले साल अक्टूबर में ही हुई थी।
नोएडा स्थित चैनल की मालिक और एडिटर भी गिरफ्तार
कनौजिया ने जिस चैनल की वीडियो क्लिप ट्वीट की थी, उसकी मालिक और एक एडिटर को भी गिरफ्तार किया गया है। नोएडा से चलने वाले 'नेशन लाइव' की प्रमुख इशिता सिंह और एडिटर अनुज शुक्ला को नोएडा पुलिस ने बदनाम करने वाली साम्रगी का प्रसारण करने के लिए गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा कि प्रसारण करने से पहले बयान की जांच नहीं की गई और चैनल के पास 'न्यूज चैनल' की तरह काम करने का लाइसेंस भी नहीं है।