Page Loader
NSD: बॉलीवुड के दिग्गजों ने यहां से सीखी है एक्टिंग, आप भी ऐसे लें एडमिशन

NSD: बॉलीवुड के दिग्गजों ने यहां से सीखी है एक्टिंग, आप भी ऐसे लें एडमिशन

Feb 18, 2020
04:06 pm

क्या है खबर?

अगर आप भी एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाना चाहते हैं तो आपको एक्टिंग सीखने के लिए एक ऐसी संस्थान का चयन करना चाहिए, जिसने दुनिया को कई हस्तियां दी हैं। बॉलीवुड की दुनिया में बेहतरीन करियर बनाने वाले ओम पुरी, अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह, इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे दिग्गज नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) दिल्ली का हिस्सा रह चुके हैं। आइए जानें आप कैसे ले सकते हैं यहां प्रवेश।

एलुमनी

कौन-कौन रहे हैं NSD का हिस्सा?

पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित नसीरुद्दीन शाह भी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का हिस्सा रह चुके हैं। भारतीय अभिनेता और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष अनुपम खेर, बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपना नाम कमाने वाले इरफान खान, कई अवॉर्ड से सम्मानित नीना गुप्ता भी इसका हिस्सा रह चुकी हैं। इसके साथ ही सतीश कौशिक, राज बब्बर, आशुतोष राणा और पंकज कपूर जैसे दिग्गजों का नाम भी NSD से जुड़ा है।

प्रवेश प्रक्रिया

ऐसे लें प्रवेश

तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स इन ड्रामैटिक आर्ट्स में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवारों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। साल 2020 में प्रवेश लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2020 है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन मई-जून, 2020 में किया जाएगा।

जानकारी

देनी होगी इतनी आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आवेदन फीस का भुगतान भी करना होगा। उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए 50 रुपये आवेदन फीस और ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए 150 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।

पात्रता

कौन कर सकता है आवेदन?

प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। NSD प्रवेश परीक्षा के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन करने वाले आवेदन करने के पात्र हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखें। बता दें कि परीक्षा का आयोजन पेपर-पेन मोड में होगा।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इसके लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपना नाम, पता और पिता का नाम आदि डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद लॉगइन करके आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र में उम्मीदवारों को अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।