Page Loader
अगर फार्मेसी में बनाना चाहते हैं अपना करियर, तो इन टॉप संस्थानों में लें प्रवेश

अगर फार्मेसी में बनाना चाहते हैं अपना करियर, तो इन टॉप संस्थानों में लें प्रवेश

Apr 21, 2019
07:01 pm

क्या है खबर?

आज के समय में ज्यादातर युवा एक ऐसा कोर्स करना चाहते हैं, जिस में उन्हें एक अच्छा करियर दिखता है। अगर आप मेडिकल के छात्र हैं, तो आप फार्मेसी में एक अच्छा करियर बना सकते हैं। कोई भी कोर्स करने के लिए एक अच्छे संस्थान/कॉलेज में प्रवेश लेना जरुरी है। National Institutional Ranking Framework (NIRF) रैंकिंग 2019 में IIT मद्रास पहले स्थान पर है। आइए जानें NIRF के अनुसार फार्मेसी के टॉप कॉलेजों के बारें में।

जामिया हमदर्द

इस लिस्ट में पहले स्थान पर है जामिया हमदर्द

NIRF रैंकिंग 2019 के अनुसार फार्मेसी के टॉप संस्थानों में सबसे पहले स्थान पर जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय, नई दिल्ली का है। जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय की स्थापना सन 1989 में हुई थी। ये विभिन्न UP, PG, डिप्लोमा, PG डिप्लोमा और M.Phil एंड Ph.D कार्यक्रम प्रदान करता है। इसमें प्रवेश लेने के लिए आपको मई और जून के बीच ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। इसमें NEET UG स्कोर के आधार पर B.Pharm पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रदान किया जाता है।

यूनिवर्सिटी

दूसरे स्थान पर है पंजाब यूनिवर्सिटी

पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ ने इस लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है। पंजाब विश्वविद्यालय भी विभिन्न UG, PG, डिप्लोमा, PG डिप्लोमा के साथ-साथ डॉक्टरेट पाठ्यक्रम भी प्रदान करता है। यह अपने स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के तहत औपन लर्निंग पाठ्यक्रम भी प्रदान करता है। इसमें M.Pharm कार्यक्रम में प्रवेश योग्यता परीक्षा में प्राप्त नंबरों के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट के आधार पर दिया जाता है। आप इसमें प्रवेश लेकर एक अच्छा करियर बना सकते हैं।

NIPER

NIPER भी है अच्छा विकल्प

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (NIPER), मोहाली ने अपना नाम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर दर्ज किया है। यह मिनिस्ट्री ऑफ केमिकल एंड फर्टिलाइजर के तहत स्थापित सात स्कूलों में से एक है। NIPER फार्मास्यूटिकल साइंसेज के क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन और डॉक्टरेट स्तर के पाठ्यक्रम प्रदान करता है। इसमें प्रवेश लेने के लिए अप्रैल और मई के बीच आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।

कॉलेज

ये हैं कई अन्य कॉलेज

रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान, बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हैदराबाद और मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज ने अपना नाम NIRF रैंकिंग की लिस्ट में टॉप 10 में दर्ज किया है। ये संस्थानें भी बाकियों की तरह कई UG, PG और PHD कार्यक्रम प्रदान करती हैं। अगर आप किसी कारण से ऊपर दिए गए कॉलेजों में प्रवेश नहीं लें पाते हैं, तो आप इनमें प्रवेश लेकर भी एक अच्छा करियर बना सकते हैं।

जानकारी

यहां से देखें पूरी लिस्ट

आप फार्मेसी के अन्य टॉप कॉलेज देखने के लिए NIRF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी लिस्ट देख सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी पूरी लिस्ट देख सकते हैं। पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।