Page Loader
IIT JAM 2020: अंतिम समय में इन टिप्स के साथ करें परीक्षा की तैयारी

IIT JAM 2020: अंतिम समय में इन टिप्स के साथ करें परीक्षा की तैयारी

Jan 17, 2020
07:55 pm

क्या है खबर?

IIT कानपूर द्वारा ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट (JAM) का आयोजन 09 फरवरी, 2020 को किया जा रहा है। ये एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। इसके माध्यम से देश के टॉप संस्थान जैसे IITs, NIITs और IISC आदि में मास्टर ऑफ साइंस (MSc), MSc-PhD, MSc-PhD ड्यूल डिग्री में प्रवेश दिया जाता है। अब परीक्षा के लिए काफी कम समय रह गया है और ये समय परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण होता है। आइए जानें अंतिम समय में कैसे करें तैयारी।

#1

सबसे पहले एक बार परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को देखें

उम्मीदवार को अब एक बार अच्छी तरह से परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को देखना चाहिए। उम्मीदवारों को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि किस टॉपिक से ज्यादा नंबर का और किस से कम नंबर का आता है। परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में होगा। परीक्षा में तीन सेक्शन होंगे। सेक्शन-I 50 नंबर का, सेक्शन-II 20 नंबर का और सेक्शन-III 30 नंबर का होगा। परीक्षा में 60 प्रश्नों को हल करने के लिए पूरे तीन घंटे का समय दिया जाएगा।

#2

कोई नया टॉपिक नहीं पढ़ें

इस समय उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए कोई भी नया टॉपिक शुरू नहीं करना चाहिए। नया टॉपिक पढ़ने से आपको कन्फ्यूजन हो सकता है और आप पढ़े हुए टॉपिक भी भूल सकते हैं। इसलिए कोशिश करें कि कोई नया टॉपिक नहीं पढ़ें और पहले से पढ़े हुए टॉपिक्स का अच्छे से रिवीजन करें। गणित और फिजिक्स के सूत्रों, प्रमेय और न्यूमेरिकल प्रश्नों को ज्यादा से ज्यादा हल करें।

जानकारी

रेफरेंस किताबों से भी करें पढ़ाई

उम्मीदवारों को प्रत्येक टॉपिक के लिए रेफरेंस किताबों से पढ़ाई करनी चाहिए। उन्हें अच्छे लेखकों की किताबों का चुनाव करके उन से पढ़ना चाहिए। हालांकि, उम्मीदवार को अधिक रेफरेंस किताबों से पढ़ाई करने से बचना चाहिए। इससे उन्हें कन्फ्यूजन हो सकता है।

#4

पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करें और मॉक टेस्ट दें

किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को अच्छी तरह से रिवीजन करना चाहिए। उम्मीदवारों को पिछले साल के प्रश्न पत्र, सैंपल पेपर और मॉक टेस्ट हल करने चाहिए। इससे उन्हें प्रश्नों के प्रकार के साथ-साथ समय को मैनेज करने में भी मदद मिलेगा और वे अपनी कमजोरियों और ताकतों को पहचानकर, उन में सुधार कर सकते हैं। उम्मीदवार विभिन्न मॉक टेस्ट सीरीज में भी शामिल हो सकते हैं।

जानकारी

तनाव से दूर रहें

परीक्षा का समय पास आने के कारण उम्मीदवारों में तनाव होना आम बात है, लेकिन उम्मीदवारों को इस तनाव को दूर करना चाहिए। तनाव के कारण वे अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान नहीं दे पाएंगे। इसलिए तनाव से दूर रहें और पूरी नींद लें