यहां निकली स्टाफ नर्स सहित कई पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
नौकरी की तलाश करने वालों के लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी है। ओवरसीज मैनपॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (OMCL) तमिलनाडू ने इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर, इलेक्ट्रिकल कंट्रोल इंजीनियर और स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।
ये है आवेदन करने की अंतिम तिथि
OMCL भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2020 है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि OMCL ने इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर के 30 पद, इलेक्ट्रिकल कंट्रोल इंजीनियर के 30 पद और स्टाफ नर्स के 500 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को वॉकइन इंटरव्यू में शामिल होना होगा।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले एक बार मांगी गई पात्रता को जांच लें। इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर के लिए उम्मीदवार ने इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स संचार व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की हो। वहीं इलेक्ट्रिकल कंट्रोल इंजीनियर के लिए उम्मीदवार ने इलेक्ट्रिकल और कंट्रोल इंजीनियरिंग की हो और BSc, नर्सिंग में डिप्लोमा, नर्सिंग में MSc, नर्सिंग में PhD करने वाले स्टाफ नर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 40 वर्ष से अधकि नहीं होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन?
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.omcmanpower.com पर जाएं। उसके बाद Browse recent jobs के कॉलम में इन पदों के लिए लिंक दिया गया होगा। आपको जिस पद के लिए आवेदन करना है, उसके सामने Apply पर क्लिक करें। अब आपको पहले आपकी मान्य ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करके आवेदन करना होगा।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
भर्ती की अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या आप हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। आधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।