Bihar Board Exam 2020: डेटशीट हुई जारी, जानें कब से शुरू होंगी परीक्षा
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए डेटशीट जारी कर दी है। आगामी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए डेटशीट देखना बहुत जरुरी है। छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से 10वीं और 12वीं डेटशीट 2020 डाउनलोड कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम पर डेटशीट उपलब्ध नहीं होगी। आइए जानें कब से शुरू होंगी परीक्षाएं।
03 फरवरी से होंगी परीक्षाएं
बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी डेटशीट के अनुसार 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी, 2020 से शुरू हो जाएंगी और अंतिम परीक्षा 24 फरवरी, 2020 को आयोजित की जाएगी। वहीं बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 03 फरवरी, 2020 से शुरू हो जाएंगी और अंतिम परीक्षा का आयोजन 13 फरवरी, 2020 को किया जाएगा। 10वीं और 12वीं दोनों की बोर्ड परीक्षाएं दो शिफ्टों सुबह और दोपहर में आयोजित की जाएंगी।
ये है परीक्षा का समय
10वीं की परीक्षा पहली शिफ्ट में सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:15 तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 01:45 बजे से 04:30 बजे तक होंगी। 12वीं की परीक्षा पहली शिफ्ट में 09:30-12:45 तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 01:45 बजे से 05:00 बजे तक होंगी।
किस विषय की होगी पहली परीक्षा?
10वीं की पहली परीक्षा साइंस की होगी। दूसरी परीक्षा 18 फरवरी को गणित की, तीसरी परीक्षा 19 फरवरी को सोशल साइंस की, चौथी परीक्षा 20 फरवरी को अंग्रेजी की, 21 फरवरी को मात्रभाषा की परीक्षा, 22 फरवरी को द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा और अंतिम परीक्षा 24 फरवरी, 2020 को ऐच्छिक विषय की होगी। 12वीं की पहली शिफ्ट में पहली परीक्षा फिजिक्स की और दूसरी शिफ्ट में पहली परीक्षा हिस्ट्री और अरबी/हिंदी की होगी।
जनवरी में होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं
बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट और मैट्रिक के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम जनवरी में आयोजित की जाएंगी। वहीं 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 17-24 जनवरी, 2020 तक आयोजित की जाएंगी।इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10-21 जनवरी, 2020 तक होंगी। इसके साथ ही बिहार बोर्ड ने परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर डमी एडमिट कार्ड भी अपलोड कर दिए हैं। इस बार परीक्षा में नकल को रोकने के लिए कई इंतजाम किए गए हैं।
यहां से देखें पूरी डेटशीट
छात्र डेटशीट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी डेटशीट देख सकते हैं। 10वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट देखने के लिए यहां क्लिक करें। 12वीं परीक्षा डेटशीट देखने के लिए यहां क्लिक करें।