LOADING...
PhD वालों को मिल रही है बेहतरीन फैलोशिप, जल्द करें आवेदन

PhD वालों को मिल रही है बेहतरीन फैलोशिप, जल्द करें आवेदन

Nov 13, 2019
02:59 pm

क्या है खबर?

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR) का इंटरनेशनल सेंटर फॉर थियोरेटिकल साइंसेज (ICTS) बेंगलुरु ने डॉक्टोरल छात्रों को मिलने वाली ICTS पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप 2019 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। चुने गए फैलो को वार्षिक आकस्मिक खर्च, आवास और चिकित्सीय लाभ मिलेगा। आइए जानें कौन और कैसे कर सकता है इसके लिए आवेदन।

तिथि

इस तिथि तक करें आवेदन, मिलेगा ये लाभ

ICTS पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप 2019 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2019 है। थीसिस जमा करने वाले स्कॉलर को 32,000 रुपये प्रति महीने दिए जाएंगे। वहीं PhD करने वाले को 47,000 रुपये प्रति महीने, PhD के साथ एक साल का अनुभव रखने वाले को 49,000 रुपये प्रित महीने और PhD के साथ दो साल का अनुभव रखने वाले को 54,000 रुपये दिए जाते हैं। इसके अलावा वार्षिक आकस्मिकता अनुदान, किराया भत्ता, चिकित्सा लाभ और अनुसंधान सुविधा मिलेगी।

जानकारी

ये लोग कर सकते हैं आवेदन

इस फैलोशिप के लिए साइंटिस्ट और थियोरेटिकल फिजिक्स, गणित, ऐस्ट्रोनोमी, थियोरेटिकल फिजिकल केमिस्ट्री, थियोरेटिकल फिजिकल बायॉलजी या अन्य संबंधित क्षेत्र में PhD करने वाले आवेदन के पात्र हैं। अपनी डॉक्टोरल थीसिस जमा करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या वे हामारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, ईमेल आईडी आदि दर्ज करें। आवेदन करने के लिए आपको CV, प्रकाशनों की सूची, रिसर्च प्रपोजल और कवर लेटर की आवश्यकता होगी। इसके साथ ही आवेदकों को इसके लिए कम से कम दो रिकमेन्डेशन लेटर की व्यवस्था करनी होगी।

जानकारी

यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिक जानकारी

फैलोशिप की अधिक जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आप आधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें और आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें