GATE परीक्षा में केवल 1 महीना शेष, कम समय में ऐसे करें तैयारी
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) सबसे लोकप्रिय स्नातकोत्तर इंजीनियरिंग परीक्षाओं में से एक है। इस साल GATE परीक्षा का आयोजन 3, 4, 10 और 11 फरवरी को किया जाएगा। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। इस परीक्षा में केवल 1 महीने का समय शेष है। ऐसे में उम्मीदवारों के बीच तनाव का स्तर बढ़ गया है। आइए जानते हैं कि उम्मीदवार कम समय में GATE परीक्षा की तैयारी कैसे कर सकते हैं।
सभी सूत्रों को रिवाइज करें
GATE परीक्षा में इंजीनियरिंग गणित, सामान्य एप्टीट्यूड और विशिष्ट विषय से सवाल पूछे जाते हैं। इन्हें अलग-अलग सूत्रों की मदद से हल किया जाता है। ऐसे में उम्मीदवार सभी सूत्रों को रिवाइज करें और उनसे संबंधित प्रश्नों का अभ्यास करें। परीक्षा तैयारी के दौरान सूत्रों को रटने की गलती न करें। सभी अवधारणाओं को अच्छी तरह समझें। किसी भी गणना या सारांश वाले विषयों को अनदेखा न करें। इनकी मदद से अच्छे अंक लाए जा सकते हैं।
संक्षिप्त नोट्स बनाएं
किसी भी समय बिना किताब खोले जानकारियों का रिवीजन करने के लिए उम्मीदवारों को संक्षिप्त नोट्स बनाना चाहिए। इन नोट्स में उम्मीदवार उन सूत्रों और अवधारणाओं को लिखें, जिन्हें याद रखने में उन्हें कठिनाई आ रही है। उम्मीदवार इन संक्षिप्त नोट्स को हमेशा अपने साथ रखें ताकि कोई भी जानकारी भूलने पर आप तुरंत रिवीजन कर सकें। ये नोट्स परीक्षा वाले दिन भी महत्वपूर्ण अवधारणाओं को जल्दी और प्रभावी ढंग से दोहराने में मदद करेंगे।
वर्जुअल कैलकुलेटर के उपयोग का अभ्यास करें
GATE परीक्षा में सवाल हल करने के लिए उम्मीदवारों को वर्चुअल कैलकुलेटर की सुविधा दी जाती है। इसका उपयोग करना थोड़ा कठिन होता है। इस कारण उम्मीदवारों का प्रदर्शन प्रभावित होता है। ऐसे में अभ्यर्थी वर्चुअल कैलकुलेटर के उपयोग का अभ्यास करें ताकि आप कम समय में सवाल हल कर सके। वर्जुअल कैलकुलेटर के उपयोग में अच्छी तरह प्रशिक्षित हो जाने से उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन करने में मदद मिलेगी।
ऐसे करें पढ़ाई
अब परीक्षा में बहुत कम समय शेष है। ऐसे में उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी होगी। उम्मीदवार प्रत्येक दिन कम से कम 10 घंटे पढ़ाई करने की कोशिश करें। इनमें से 4 से 5 घंटे इंजीनियरिंग गणित और सामान्य एप्टीट्यूड को दें। शेष समय में विशिष्ट विषय का गहराई से अध्ययन करें। उम्मीदवार कठिन अवधारणाओं को ऐसे समय पढ़ें, जब वे सबसे ज्यादा केंद्रित महसूस करते हों। इससे सभी जानकारियां आसानी से याद रहेंगी।
मॉक टेस्ट हल करें
वास्तविक GATE परीक्षा से पहले उम्मीदवारों को पूर्ण मॉक टेस्ट का अभ्यास करना चाहिए। इस मॉक टेस्ट को वास्तविक GATE परीक्षा की तरह ही गंभीरता से हल करें। मॉक टेस्ट हल करने के बाद अपनी गलतियों का विश्लेषण करें और उनमें सुधार कर पूरा पेपर दोबारा हल करें। इससे सभी महत्वपूर्ण अवधारणाओं का रिवीजन होगा। अगर आप मॉक टेस्ट के सवालों में अटक रहे हैं तो तुरंत हल न देखें। पहले समाधान याद करने की कोशिश करें।