CBSE बोर्ड परीक्षा के लिए अंतिम दिनों में ऐसे करें तैयारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने वाली है। 12वीं में पहला पेपर आंत्रप्रेन्योरशिप का है। मुख्य विषय की परीक्षा की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। 10वीं में पहला पेपर पेंटिंग का है, मुख्य विषय की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होंगी। ऐसे में सभी उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। आइए जानते हैं अच्छे अंक लाने के लिए उम्मीदवारों को अंतिम 3 दिन में क्या रणनीति अपनानी चाहिए।
पहले विषय की परीक्षा पर रखें फोकस
अब परीक्षा में केवल 3 दिन शेष है। ऐसे में उम्मीदवार पूरा फोकस पहले विषय की परीक्षा पर रखें। इसके बाद हिंदी विषय पर ध्यान दें। 12वीं में हिंदी की परीक्षा 19 फरवरी को और 10वीं में 21 फरवरी को आयोजित होगी। ऐसे में उम्मीदवार हिंदी के पाठ्यक्रम को जल्द से जल्द कवर करें। सभी महत्वपूर्ण अवधारणाओं पर फोकस करते हुए रिवीजन करें। प्रमुख सिद्धांतों के संक्षिप्त नोट्स बनाएं, ये परीक्षा वाले दिन रिवीजन करने में मददगार साबित होंगे।
वास्तविक परीक्षा के लिए ऐसे हों तैयार
पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का अभ्यास करना परीक्षा की तैयारी का एक महत्वपूर्ण पहलू है। पेपरों को हल करके उम्मीदवार महत्वपूर्ण विषयों और अवधारणाओं की पहचान करने के साथ-साथ प्रभावी ढंग से समय प्रबंधन कर सकते हैं। पेपर हल करने से छात्रों को अपना आत्मविश्वास बढ़ाने और परीक्षा की चिंता कम करने में मदद मिलती है। छात्र परीक्षा प्रारूप और कठिनाई स्तर से परिचित होने के बाद वास्तविक परीक्षा के लिए तैयार होते हैं।
परीक्षा से पहले लिखकर जरूर देखें
परीक्षा से पहले रिवीजन के साथ उत्तर लेखन भी जरूरी है। कई उम्मीदवार परीक्षा से पहले लिखने का अभ्यास नहीं करते, इससे परीक्षा वाले दिन उनके हाथ में दर्द होता है और वे ठीक से लिख नहीं पाते। ऐसे में उम्मीदवार इन 3 दिनों में लिखने का अभ्यास जरूर करें। इससे परीक्षा वाले दिन आप निर्धारित गति से सवालों को हल कर पाएंगे। लेखन अभ्यास के दौरान लिखावट और शब्दसीमा पर विशेष ध्यान दें।
पेपर हल करने की योजना बनाएं
परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए पेपर हल करने की योजना बनाना बेहद जरूरी है। उम्मीदवार अपनी ताकत और कमजोरियों के हिसाब से निर्धारित करें कि वे कौनसा भाग पहले हल करेंगे। सैंपल पेपर से अभ्यास करने के दौरान प्रत्येक प्रश्न में लगने वाले समय को नोट करें। अब समझें कि पेपर समय पर पूरा करने के लिए आपको 1 प्रश्न को कितने मिनट में हल करना होगा। इस हिसाब से आगे की रणनीति पर काम करें।
ज्यादा पढ़ने से भी बचें
अंतिम समय में जरूरत से ज्यादा पढ़ना भी ठीक नहीं है। ये उम्मीदवारों के प्रदर्शन पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। परीक्षा से पहले छात्रों का चिंतित और तनावग्रस्त होना स्वाभाविक है, लेकिन अत्याधिक पढ़ाई से और थकान होती है। अधिक अध्ययन से जानकारी की अधिकता होती है और महत्वपूर्ण जानकारी याद करना मुश्किल होता है। ऐसे में अभ्यर्थियों को अधिक अध्ययन करने के बजाय मुख्य अवधारणाओं को दोहराने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।