UPSSSC ने 1,002 पदों पर निकाली भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने फार्मास्युटिकल आयुर्वेदिक भर्ती परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी की है। भर्ती अभियान के तहत, कुल 1,000 से ज्यादा पद भरे जाएंगे। इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (12 फरवरी) से शुरू हो गई है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 3 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र में संशोधन के लिए 11 मार्च तक का समय मिलेगा। आइए आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता मानदंड जानते हैं।
जानें पद विवरण
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के आयुर्वेद निदेशालय में कुल 1,002 पद भरे जाएंगे, इनमें से 448 पद अनारक्षित हैं। अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए 291 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए 37 पद आरक्षित हैं। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 126 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को 100 पदों पर आरक्षण मिलेगा। इसके अलावा महिलाओं, दिव्यांग वर्ग और पूर्व सैन्य कर्मचारियों को नियमानुसार आरक्षण दिया जाएगा।
क्या है योग्यता मानदंड?
इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से जीव विज्ञान या गणित के साथ 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों को आयुर्वेदिक और यूनानी तिब्बी चिकित्सा पद्धति बोर्ड से पंजीकृत संस्थान से आयुर्वेद भेषजिक में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी।
क्या है चयन प्रक्रिया?
इस भर्ती अभियान के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। आयोग द्वारा परीक्षा तारीख, विस्तृत पाठ्यक्रम और पैटर्न को लेकर अलग से अधिसूचना जारी की जाएगी। लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा का आयोजन अलग-अलग पालियों में होने पर नॉर्मलाइजेशन तकनीक से परिणाम तैयार होगा। चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 5 के अनुसार, 29,200 से लेकर 92,300 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां होम पेज पर लाइव एडवर्टाइजमेंट्स लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदन पत्र खोलें और इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी के साथ दर्ज करें। इसके बाद प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 में अपलोड की गई फोटो और हस्ताक्षर स्कीन पर प्रदर्शित होगा। इन्हें सत्यापित करने के बाद उम्मीदवार शुल्क भुगतान कर सकेंगे। सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।