राजस्थान बोर्ड: 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने किया बेहतर प्रदर्शन
कोरोना वायरस के कारण स्थगित हुई 12वीं परीक्षाओं के आयोजन के लगभग एक हफ्ते बाद ही बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन राजस्थान (RBSE) ने आज साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसे राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की उपस्थिति में बोर्ड कार्यालय से जारी किया गया है। इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आइए जानें कितने प्रतिशत छात्रों ने पास की परीक्षा।
यश शर्मा ने किया टॉप
यश शर्मा ने 95.60 प्रतिशत नंबर के साथ टॉप किया है। पिछले साल पुनीत माहेश्वरी ने साइंस स्ट्रीम में 500 में से 495 नंबर हासिल कर टॉप किया था। वहीं 2018 में विश्वेंद्र सिंह ने 497 नंबरों के साथ टॉप किया था। इस साल लड़कों की तुलना में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। परीक्षा में शामिल होने वाली कुल लड़कियों में से 94.90 प्रतिशत ने परीक्षा पास की। वहीं 90.61 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए हैं।
इतने छात्रों ने पास की परीक्षा
इस साल 12वीं साइंस स्ट्रीम से 2,39,800 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से कुल 91.96 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। बता दें कि 68,235 छात्रों की पहली डिवीजन, 44,577 की दूसरी और 270 छात्र तीसरी डिवीजन में पास हुए हैं। वहीं रेगुलर और प्राइवेट में मिलाकर 4396 छात्रों की सप्लीमेंट्री आई है। भौतिक विज्ञान में 94.93%, रसायन विज्ञान में 95.43%, जीव विज्ञान में 97.51%, गणित में 97.94% और अंग्रेजी में 97.28% छात्र पास हुए हैं।
कैसे देखें अपना रिजल्ट?
रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। अब होम पेज पर इसके लिए दिए गए लिंक पर टैप करें। अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। अब अपना रोल नंबर डालकर सबमिट करें। ऐसा करने पर आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। उसे देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें। हम आशा करते हैं कि आपका रिजल्ट आपकी उम्मीद के अनुसार आया होगा।
बिना इंटरनेट ऐसे देखें अपना रिजल्ट
यदि आधिकारिक वेबसाइट धीमी है तो छात्र indiaresults.com या examresults.net पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। साथ ही बिना इंटरनेट के भी वे SMS के जरिए भी स्कोर प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए मैसेज में जाकर RESULT लिखने के बाद स्पेस दें RAJ12S लिखें और फिर स्पेस देकर अपना रोल नंबर टाइप कर 56263 पर भेज दें या RJ12S के बाद स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखें और 5676750 पर भेज दें।