दिल्ली यूनिवर्सिटी: सितंबर में होगी प्रवेश परीक्षा, आगे बढ़ी रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख
क्या है खबर?
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने नए शैक्षणिक वर्ष में छात्रों को प्रवेश देने के लिए सितंबर में प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराने का निर्णय लिया है। यह फैसला DU प्रवेश समिति द्वारा आयोजित एक बैठक में लिया गया है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (DUET) 2020 के संचालन के अन्य विवरणों के बारे में चर्चा करने के लिए अकादमिक परिषद की स्थायी समिति आज ऑनलाइन बैठक करेगी।
साथ ही यूनिवर्सिटी ने रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख को भी आगे बढ़ा दिया है।
तारीख
सितंबर में होगी परीक्षा
DUET 2020 का आयोजन 4 से 12 सितंबर के बीच किया जाएगा। आमतौर से यह परीक्षा मई या जून के माह में आयोजित की जाती थी, लेकिन इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षा के आयोजन में देरी हो गई है।
यूनिवर्सिटी के विभिन्न अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और रिसर्च कोर्सेस जैसे PhD और MPhil में प्रवेश के लिए DUET कराया जाता है।
हर साल एक बड़ी संख्या में छात्र इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेते हैं।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
आगे बढ़ी आवेदन की अंतिम तारीख
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 जून से शुरू कर दी थी और इसकी अंतिम तारीख को 4 जुलाई से बढ़ाकर अब 31 जुलाई कर दिया गया है।
यूनिवर्सिटी के अनुसार अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में प्रवेश के लिए 18 जुलाई शाम 09:00 बजे तक 4,44,198 उम्मीदवारों ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया था और 2,91,469 ने रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान किया था।
वहीं 1,66,933 उम्मीदवारों ने पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन किया और 1,34,068 उम्मीदवारों ने फीस जमा की।
जानकारी
क्या है परीक्षा पैटर्न?
DUET 2020 कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी। इसके लिए छात्रों को पूरे तीन घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा में बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही प्रश्न के लिए तीन नंबर दिए जाएंगे और गलत प्रश्न के लिए एक नंबर काटा जाएगा।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा।
इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर एडमिशन 2020 के लिए दिए गए लिंक पर टैप करें।
अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें जिस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करना है, उस पर टैप करें।
इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन पर टैप करें। अब मांगे जा रहे सभी विवरण दर्ज कर रिजस्ट्रेशन करें।
जानकारी
यहां से करें रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं या हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर बस एक टैप कर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए यहां टैप करें। आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देश जरूर पढ़ लें।