
इन 6 कंपनियों का पूंजीकरण 70,325 करोड़ रुपये घटा, जानिए किसे हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
क्या है खबर?
पिछले सप्ताह देश की शीर्ष-10 मूल्यवान कंपनियों में से 6 का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 70,325 करोड़ रुपये घट गया। सबसे बड़ा झटका HDFC बैंक को लेगा है। दूसरी तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ऐसी कंपनियां रही हैं, जिनके बाजार पूंजीकरण में फायदा हुआ है। कंपनियों को हुए नुकसान के पीछे पिछले सप्ताह शेयर बाजार में आई गिरावट है। पिछले सप्ताह BSE बेंचमार्क सेंसेक्स में 626.01 अंक या 0.74 प्रतिशत की गिरावट आई।
नुकसान
इन कंपनियों को हुआ नुकसान
HDFC बैंक का मूल्यांकन 19,284 करोड़ रुपये घटकर 15.25 लाख करोड़ रुपये रह गया, जबकि ICICI बैंक का 13,566 करोड़ की गिरावट के साथ 10.29 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत में 13,236 करोड़ घटकर 5.74 लाख करोड़ रुपये और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की 10,246 करोड़ गिरकर 5.95 लाख करोड़ रुपये रह गई। इसी प्रकार टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का पूंजीकरण 8,032 करोड़ और भारती एयरटेल का 5,958.7 करोड़ रुपये घटा है।
फायदा
इन कंपनियों के पूंजीकरण में हुआ फायदा
पिछले सप्ताह फायदा उठाने वाली कंपनियों में शामिल रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 15,359 करोड़ बढ़कर 20.66 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसी के साथ इंफोसिस का पूंजीकरण 13,127 करोड़ रुपये बढ़ने के बाद 6.81 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर का पूंजीकरण 7,906 करोड़ बढ़कर 5.49 लाख करोड़ रुपये और SBI का 5,756 करोड़ बढ़कर 7.24 लाख करोड़ रुपये हो गया। शीर्ष-10 कंपनियों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शीर्ष स्थान पर कब्जा बरकरार रखा है।