UPSC CSE मेन्स परीक्षा में असफल होने वाले उम्मीदवार अपनाएं ये विकल्प
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने CSE मेन्स 2019 का रिजल्ट जारी किया गया है। जहां कुछ उम्मीदवार मेन्स में पास हो गए हैं तो वहीं कुछ उम्मीदवार मेन्स परीक्षा में सफलता प्राप्त नहीं कर पाए हैं। मेन्स में पास होने वाले उम्मीदवार साक्षात्कार की तैयारी में लग गए होंगे, लेकिन फेल होने वाले उम्मीदवारों को निराश नहीं होना चाहिए। उन्हें इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि वे अब क्या कर सकते हैं। इस लेख से जानें विकल्प।
UPSC 2020 के लिए करें आवेदन
UPSC कैलेंडर 2020 के अनुसार UPSC CSE प्री 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 फरवरी, 2020 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 मार्च, 2020 है। इसके साथ ही परीक्षा का आयोजन 31 मई, 2020 को किया जाएगा। जिसके लिए एडमिट कार्ड 09 मई, 2020 से जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को पिछली परीक्षा में की गई गलतियों को पहचानना चाहिए और उन्हें सुधारना चाहिए। साथ ही एक अच्छी और सही स्ट्रेटजी बनानी चाहिए।
अन्य सरकारी नौकरियां भी हैं अच्छा विकल्प
कुछ उम्मीदवारों को UPSC CSE परीक्षा कठिन लगती है और अगली परीक्षा में शामिल होने के लिए उनके प्रयासों की संख्या खत्म हो चुकी हो तो वे अन्य सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर सकते हैं। UPSC CSE के पाठ्यक्रम में कई ऐसे टॉपिक और विषय होते हैं, जो अन्य सरकारी नौकरियों की परीक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल होते हैं। उम्मीदवार राज्य PSC परीक्षा, भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES/ESE), SSC CGL और बैंकिंग परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं।
प्राइवेट सेक्टर में कर सकते हैं नौकरी
सरकारी नौकरियों के अलावा उम्मीदवार प्राइवेट सेक्टर में भी नौकरी कर सकते हैं। उन्हें यह पता लगाना चाहिए कि कौन सी नौकरियां उनके लिए सही हैं। उन्हें अपनी योग्यता के अनुसार प्राइवेट नौकरियों की तलाश करनी चाहिए और उनके लिए आवेदन करना चाहिए। साथ ही अगर आपके पास कोई अनुभव नहीं हैं और आप काम सीखना चाहते हैं तो आप अपनी रुचि के अनुसार संबंधित क्षेत्र में इंटर्नशिप भी कर सकते हैं ।
उच्च शिक्षा के लिए जा सकते हैं
यदि उम्मीदवारों को नौकरियों में कोई दिलचस्पी नहीं है, तो वे अपनी रुचि के अनुसार उच्च अध्ययन करने का विकल्प भी चुन सकते हैं। जिससे कि वे अपने मनपसंद प्रोफेशन में शामिल हो सकें। वे MBA, M.Tech या अन्य पोस्ट-ग्रेजुएशन प्रोग्राम कर सकते हैं। कुछ पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन होता है। इसके अलावा वे अपनी स्किल के अनुसार कोई भी प्रोफेशनल पाठ्यक्रम कर सकते हैं।
कोचिंग संस्थानों के लिए कर सकते हैं काम
उम्मीदवार अपने स्किल और ज्ञान के आधार पर कोचिंग संस्थानों/ऑनलाइन शिक्षण पोर्टलों पर स्टडी मैटेरियल और कंटेंट राइटिंग के लिए काम कर सकते हैं। वे CSE उम्मीदवारों या अन्य छात्रों को विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद कर सकते हैं।