ऐसे करें अपने लिए एक बेहतर नौकरी का चुनाव, बना पाएंगे एक अच्छा करियर
क्या है खबर?
कई बार लोग अपने लिए बेहतर चीजों का चुनाव करने में गलती कर जाते हैं। इसी तरह कई बार आप अपने लिए अच्छी नौकरी का चुनाव करने में गलती कर देते हैं।
अगर आपके पास नौकरी के दो अवसर होते हैं तो उन में से कौन सा बेहतर है, ये चुन पान आपके लिए कई बार मुश्किल हो जाता है।
इसलिए हमने इस लेख में आपको बेहतर नौकरी का चुनाव करने के लिए कुछ टिप्स बताई हैं।
आइए जानें।
#1
पिछली नौकरी में होने वाली परेशानियों पर ध्यान दें
सबसे पहले आपको नौकरी के दोनों अवसरों को देखना चाहिए और ये समझना चाहिए कि इन में से किस में आपको परेशानी नहीं होगी।
आपको अपनी पिछली नौकरी में होने वाली परेशानियों को देखें और सोचें कि अब किस नौकरी में आपको वो परेशानियों नहीं होंगी।
उसी के आधार पर नौकरी का चुनाव करना चाहिए। क्योंकि अगर आप अभी नई नौकरी में भी वहीं परेशानियों का सामना करेंगे तो लम्बें समय तक उस नौकरी में नहीं रह पाएंगे।
#2
प्रोफाइल पर ध्यान दें
अक्सकर लोग कपंनी और सैलरी पर अधिक ध्यान देते हैं और प्रोफाइल के बारे में इतना नहीं सोचते हैं। ऐसा करना उनकी सबसे बड़ी गलती हो सकती है।
आपको सैलरी और कंपनी से ज्यादा अपनी प्रोफाइल पर ध्यान देना चाहिए। आपको देखना चाहिए कि आप ने जो पढ़ाई की है आपको वही प्रोफाइल मिल रही है या नहीं।
आपको मिलने वाली प्रोफाइल में आगे क्या स्कोप है, उस प्रोफाइल के लिए कितनी नौकरी निकली हैं। इसका भी ध्यान रखना होगा।
#3
किस कंपनी की मार्केट वेल्यु अधिक है, ये देखें
इतना ही नहीं आपको ये भी ध्यान देने चाहिए कि कौन सी कंपनी ज्यादा अच्छी है। किस कंपनी की मार्केंट में अधिक वेल्यु है। किस कपंनी का नाम अधिकतर लोगों ने सुना है।
एक अच्छी कंपनी का आपके अच्छे करियर में एक अहम रोल होता है। अगर आप एक अच्छी कंपनी में काम करते हैं तो आपको आगे भी अच्छे अवसर मिलते हैं।
इसलिए इस बात का अधिक ध्यान रखें।
#4
कंपनी की पॉलिसी देखें
लोग हमेशा कंपनी की सभी चाजें देख लेते हैं, लेकिन उसकी पॉलिसी पर ध्यान नहीं देते हैं। जिससे उन्हें बाद में दिक्कत होती है।
आपको कंपनी में काम करने घंटे, मिलने वाली छुट्टियों आदि जैसी पॉलिसी को जरुर देखना चाहिए।
कहीं-कहीं आपको इतना काम करना पड़ता है कि आप अपनी पर्सनल लाइफ को समय नहीं दे पाते हैं, जो बाद में आपके लिए एक बहुत बड़ी परेशानी बन जाती है। इसलिए इन चीजें को जरुर देखें।
जानकारी
कंपनी के वातावरण को देखें
ऊपर बताई गईं सभी चीजों के साथ-साथ आपको कंपनी के वातावरण को जरुर देखना चाहिए। कहीं भी अच्छी तरह से काम करने के लिए वहां का वातावरण, वहां के लोग और उनके व्यवहार का अच्छा होना जरुरी है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।