
12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक वालों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC), एयरलाइन एलाइड सर्विसेज, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारुप में आवेदन करना होगा। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इन भर्तियों की अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।
#1
CGPSC ने इन पदों पर निकली भर्ती
CGPSC ने सिविल जज के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि को 16 अप्रैल, 2020 तक आगे बढ़ा दिया गया है।
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ में डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। साथ ही उम्मीदवार की आयु 21-35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इसकी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
#2
रेलवे में हों भर्ती
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर और विशेषज्ञ के पदों पर भर्ती निकली है।
इसके लिए आपको वॉकइन इंटरव्यू में शामिल होना होगा। वॉकइन इंटरव्यू में 14 अप्रैल, 2020 को होंगे। उम्मीदवारों को ईमेल के माध्यम से आवेदन करना होगा।
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम MBBS करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने पात्र हैं।
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
#3
12वीं पास वालों के लिए यहां निकली भर्ती
एयरलाइन एलाइड सर्विसेज ने को पायलट के पदों भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 07 अप्रैल, 2020 से शुरु हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 सितंबर, 2020 है।
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवारों को चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
#4
प्रोफेशनल एवं कंसल्टेंट के पदों पर निकली भर्ती
जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा सरक्षण विभाग के अधीन केंद्रीय भूमि जल बोर्ड (CGWB) ने देश भर में स्थित अपने विभिन्न कार्यालयों में यंग प्रोफेशनल एवं कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है।
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैैल, 2020 है।
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जियोलॉजी/अर्थ साइंस/जियो-साइंस/हाइड्रोलॉजी में मास्टर्स डिग्री प्राप्त करने वाले आवेदन कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।