बीच में ही छोड़ दी कॉलेज की पढ़ाई तो ऐसे बनाएं अच्छा भविष्य, चुनें ये विकल्प
कई बार ऐसा होता है कि आप किसी पाठ्यक्रम में प्रवेश तो ले लेते हैं, लेकिन उसके बाद उसे पूरा करने में आपका मन नहीं लगता है। इसके साथ ही कई अन्य कारणों से भी आपको अपनी पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ती है। कॉलेज बीच में छोड़ने वाले अपने करियर को लेकर काफी चिंतित होते हैं कि अब वे आगे क्या करें, लेकिन आपके पास भी कई विकल्प होते हैं। हमने इस लेख में ऐसे ही कुछ विकल्प बताएं हैं।
ऑनलाइन कर सकते हैं पढ़ाई
आर्थिक परेशानियों के कारण बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले ऑनलाइन एजुकेशन की तरफ अपना रुख कर सकते हैं। कॉलेज की पढ़ाई के अपेक्षा ऑनलाइन एजुकेशन बहुत सस्ती होती है। यहां तक कि आपके पास फ्री में भी कई ऑनलाइन कोर्स करने का विकल्प होता है। इतना ही नहीं अगर आप कुछ अलग करने की इच्छा रखते हैं तो उससे संबंधित कोर्स भी ऑनलाइन कर सकते हैं। अच्छा भविष्य बनाने के लिए ऑनलाइन एजुकेशन की मदद लें।
इंटर्नशिप करें
अगर आपने नौकरी करने के लिए अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ी है तो आप इंटर्नशिप कर सकते हैं। आप अपनी रुचि के अनुसार बिना डिग्री के भी इंटर्नशिप कर सकते हैं। नौकरी करने से पहले इंटर्नशिप आपको काफी कुछ सिखा देती है। काम करने का तरीका और स्किल्स आदि इससे सीखकर अनुभव होने के बाद नौकरी कर सकते हैं। इससे आपको ये भी पता चलेगा कि आपकी रुचि किस क्षेत्र में अधिक है।
पार्ट टाइम जॉब भी है अच्छा विकल्प
कॉलेज की पढ़ाई आधी छोड़ने के बाद अगर आप ऑनलाइन कोई कोर्स कर रहे हैं तो अपने फ्री टाइम में कोई पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं। इससे आसानी से पढ़ाई का खर्चा भी निकाल पाएगा और आपको नौकरी करने का अनुभव भी प्राप्त होगा। हमेशा ये बात याद रखें कि पढ़ाई बीच में छोड़ने के बाद आपको एक अच्छा करियर बनाने के लिए थोड़ी अधिक मेहनत करनी होगी।
काउंसलर से बात करें
कई बार ऐसा होता है कि आप बहुत सारे विकल्पों के बीच कन्यूज होते हैं और ये नहीं सोच पाते कि अब आगे क्या करें। ऐसे में आपको काउंसलर के पास जाना चाहिए और अपनी परेशानी बतानी चाहिए। आप ऑनलाइन भी काउंसलर से बात कर सकते हैं। काउंसलर आपकी बात को समझेगा और आपके अनुसार एक सही विकल्प बताएगा, जिससे आपको एक अच्छा भविष्य बनाने में काफी मदद मिलेगी।
ऐसे पहले जो कर चुका है, उससे बात करें
ऊपर बताए गए सभी विकल्पों के अलावा एक और ऐसा विकल्प है, जिससे आपको काफी मदद मिल सकती है। आप किसी ऐसे दोस्त या जानने वाले से बात कर सकते हैं, जो पहले अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ चुका है। इससे आपको नए आईडिया मिलेंगे।