लॉकडाउन: ये कंपनियां दे रहीं घर बैठे-बैठे इंटर्नशिप करने का मौका, मिलेगा अच्छा स्टाइपेंड
क्या है खबर?
कई लोग कॉलेज खत्म होने के बाद और कई कॉलेज के साथ-साथ इंटर्नशिप करते हैं। नौकरी करने से पहले इंटर्नशिप करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
अभी कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। सभी कॉलेज बंद हैं और आपके पास बहुत समय है।
ऐसे में इंटर्नशिप करना बहुत अच्छा विकल्प है। कई कंपनियां आपको घर पर रहकर ही इंटर्नशिप करने का मौका दे रही हैं।
आइए जानें कौन-कौन कर सकता है आवेदन।
#1
वेब डेवलपमेंट की इंटर्नशिप के लिए करें आवेदन
Frontier Techworks कंपनी वेब डेवलपमेंट में तीन महीने की इंटर्नशिप करा रही है।
इसके लिए आपको ऑफिस जाने की भी जरूरत नहीं है। आप घर से ही काम कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार 09 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें आपको 20,000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड के रुप में दिए जाएंंगे।
इंटर्नशिप के लिए आपको HTML, CSS और ReactJS का ज्ञान होना चाहिए।
अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए यहां टैप करें।
#2
एडमिनिस्ट्रेशन में करें इंटर्नशिप
Percoyo Private Limited कंपनी एडमिनिस्ट्रेशन में छह महीने की इंटर्नशिप करा रही है। इसके लिए 09 जून तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 8,000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा।
इस इंटर्नशिप के लिए आपको MS Office, MS Word, MS PowerPoint और MS Excel का उपयोग करना आना चाहिए। साथ ही आपको अंग्रेजी बोलनी और लिखनी भी आनी चाहिए।
इसकी अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए यहां टैप करें।
#3
इसमें भी मिल रहा अच्छा स्टाइपेंड
Mutterfly कंपनी ग्राफिक डिजाइन में दो महीने की इंटर्नशिप ऑफर कर रही है। इसके लिए भी 09 जून तक ऑनलाइन आवेदन होंगे।
इंटर्नशिप करने वाले उम्मीदवार को 12,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच प्रति माह स्टाइपेंड के साथ-साथ सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
एडोब फोटोशॉप, एडोब इलस्ट्रेटर और स्केच के उपयोग के बारे में जानकारी रखने वाले उम्मीदवारों का चयन ही इस इंटर्नशिप के लिए किया जाएगा।
अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए यहां टैप करें।
#4
कंटेंट राइटिंग इंटर्नशिप के लिए करें आवेदन
लिखने का शौक रखने वाले उम्मीदवारों के लिए CodeChef तीन महीने की इंटर्नशिप ऑफर कर रहा है। 09 जून तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस इंटर्नशिप के तहत 18,000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा।
HTML और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) की जानकारी रखने वाले और क्रिएटिव लिखने वाले इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें आपको एक सप्ताह में पांच दिन ही काम करना होगा।
अधिक जानकारी और आवेदन के लिए यहां टैप करें।
जानकारी
ये इंटर्नशिप भी है उपयोगी
Smartify में ग्राफिक डिजाइन में इंटर्नशिप करने के लिए 09 जून तक आवेदन करें। ये इंटर्नशिप तीन महीने की है। इसमें 8,000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा। अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए यहां टैप करें।