Page Loader
उत्तर प्रदेश: 69,000 शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक

उत्तर प्रदेश: 69,000 शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक

May 12, 2020
06:49 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में 69,000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा का रिजल्ट 12 मई को जारी कर दिया है। एक साल से भी ज्यादा इंतजार करने के बाद अब 06 जनवरी, 2019 को आयोजित हुई इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया है, लेकिन अभी उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट देखने के लिए थोड़ा और इतंजार करना होगा। आइए जानें क्या है पूरी खबर।

पास प्रतिशत

इतने उम्मीदवारों ने पास की परीक्षा

परीक्षा की कट-ऑफ को लेकर लम्बे समय से चल रही कानूनी कार्यवाई के चलते परीक्षा का रिज्लट इतनी देर से जारी किया गया है। बता दें कि 69,000 पदों पर भर्ती के लिए चार लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। जिसमें से 1.4 लाख उम्मीदवार परीक्षा पास कर अगले चरण में पहुंच गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार 13 मई दोपहर बाद अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

नंबर

परीक्षा पास के लिए होने चाहिए इतने नंबर

परीक्षा के लिए कट-ऑफ को लेकर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बीते बुधवार को फैसला सुनाया। अब सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए 65 प्रतिशत स्कोर करना होगा। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ के लिए 60 प्रतिशत स्कोर करना होगा। साथ ही जल्द से जल्द भर्ती करने के आदेश भी जारी किए गए हैं। इसे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सबसे बड़ी भर्ती ड्राइव के रूप में माना जा रहा है।

रिजल्ट

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर रिजल्ट के लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। अब अपना रोल नंबर आदि विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। उसे देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें। हम आशा करते हैं कि आपका रिजल्ट आपके अनुसार होगा और जल्द ही आप शिक्षक के पद पर काम करेंगे।

जानकारी

यहां से देखें आंसर शीट

रिजल्ट देखने से पहले आप अपने नंबरों का अंदाजा आंसर शीट देखकर ले सकते हैं। आंसर शीट देखने के लिए atrexam.upsdc.gov.in पर जाएं या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर टैप करें। आंसर शीट देखने के लिए यहां टैप करें।