Page Loader
गणित के बिना भी 12वीं के बाद कर सकते हैं ये कोर्स, बनाएं एक बेहतर करियर

गणित के बिना भी 12वीं के बाद कर सकते हैं ये कोर्स, बनाएं एक बेहतर करियर

Apr 09, 2020
07:00 am

क्या है खबर?

12वीं के छात्रों के सामने एक बहुत बड़ा सवाल होता है कि वे 12वीं के बाद आगे क्या करेंगे। सभी एक ऐसा विकल्प चुनना चाहते हैं, जिसमें अच्छा करियर बना सकें। गणित से 12वीं करने वालों के बीच इंजीनियरिंग लोकप्रिय करियर विकल्प है। वहीं कई लोगों का मानना होता है कि बिना गणित वालों के पास अधिक विकल्प नहीं है। ऐसा मानना उनकी सबसे बड़ी गलती होती है। आइए जानें गणित के बिना कौन से कोर्स कर सकते हैं।

#1,2

अकाउंटेंसी प्रोग्राम और कंपनी सेक्रेटरी का विकल्प चुनें

कॉमर्स के छात्र आगे इसी क्षेत्र में करियर बनाने के लिए अकाउंटेंसी प्रोग्राम और कंपनी सेक्रेटरी का विकल्प चुन सकते हैं। चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) और सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA) जैसे करियर विकल्प चुनकर आप इंटरेस्ट अकाउंटेंसी के क्षेत्र में अच्छा भविष्य बना सकते हैं। वहीं आप इंस्टीट्यूट ऑप कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) द्वारा कराए जा रहे कॉर्पोरेट प्रोफेशनल कोर्स कंपनी सेक्रेटरी (CS) भी कर सकते हैं। इनके लिए आपको हार्ड कोर गणित की जरूरत नहीं है

#3,4

BCom और BBA करके हों ग्रेजुएट

अगर आप 12वीं के बाद ग्रेजुएशन करना चाहते हैं और आपके पास गणित नहीं हैं तो आप बैचलर ऑफ कॉमर्स (BCom) और बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटर (BBA) कर सकते हैं। ये दोनों डिग्री ही तीन साल की होती हैं। साथ ही अगर आप आगे पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहें तो आप MCom और MBA तक सकते हैं। इसके लिए सबसे अच्छी बात है कि ज्यादातर सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटीज ये डिग्री कोर्स कराती हैं।

#5, 6

होटल मैनेजमेंट और ट्रैवल एंड टूरिज्म में बनाएं एक बेहतरीन करियर

होटल मैनेजमेंट और ट्रैवल एंड टूरिज्म दोनों ही ऐसे क्षेत्र हैं, जो किसी भी स्ट्रीम के छात्रों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। आप इन में डिप्लोमा और डिग्री कोर्स कर सकते हैं। होटल मैनेजमेंट के सेक्टर में कई स्पेशलाइजेशन भी कर सकते हैं। साथ ही विभिन्न भाषाओं और घूमने में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए ट्रैवल एंड टूरिज्म एक अच्छा विकल्प है। इसमें आपको कई जगह घूमने को मिलता है और आप अच्छा कमा सकते हैं।

#7,8

फॉरेन ट्रेड और इवेंट मैनेजमेंट में बनाएं करियर

विदेशी व्यापार में रुचि रखने वाले बैचलर ऑफ फॉरेन ट्रेड का विकल्प चुन सकते हैं। ये भी पूरे तीन साल की डिग्री होती है। इसमें लॉजिस्टिक्स, इंपोर्ट, एक्सपोर्ट, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, लॉ पॉलिसी जैसे क्षेत्रों के बारे में बताया जाता है। वहीं आजकल बड़ी पार्टीज से लेकर, सेमिनार, लाइव शोज, कॉर्पोरेट मीटिंग्स, गेट टुगेदर और प्रेस कॉन्फ्रेंस तक सभी का आयोजन ईवेंट मैनेजमेंट कंपनियों कराती हैं। इसके लिए भी आप बैचलर ऑफ ईवेंट मैनेजमेंट कर सकते हैं।