लेमोनोप प्रतियोगिता के जरिए कैश प्राइज जीतने का दे रहा है मौका, मिलेंगे हजारों रुपये
जब आप कोरोनो वायरस महामारी के कारण चल रहे 21 दिन के लॉकडाउन के बीच घर पर रहते हैं तो ऐसे में आप बस अपने जुनून के बारे में अधिक सोचते हैं। वहीं लेमोनोप ऐसे लोगों को अपने जुनून के साथ बेहतरीन कैश प्राइज जीतने का मौका दे रहा है। लेमोनोप एक प्रोफेशनल नेटवर्किंग और फ्रीलांस सर्विस प्लेटफॉर्म है। ये आपके लिए 'पैशन स्टोरी कॉन्टेस्ट' लेकर आया है। आइए जानें कैसे लें सकते हैं इस कॉन्टेस्ट में भाग।
क्या है लेमोनोप?
लेमोनोप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो छात्रों और फ्रेशर्स को कोडिंग, मार्केटिंग, मैनेजमेंट, सेल्स, म्यूजिक, कंटेंट, ऑपरेशंस, स्पोर्ट्स आदि जैसे कई फील्ड में अवसर तलाशने में मदद करता है। इसकी मदद से लोगों को नौकरी के कई अवसर प्राप्त होते हैं।
'पैशन स्टोरी कॉन्टेस्ट' में हिस्सा लेने के लिए करना होगा ये
'पैशन स्टोरी कॉन्टेस्ट' में आपको बस एक वीडियो स्टोरी शेयर करनी होती है या किसी ऐसी चीज के बारे में लिखना होता है, जिसके बारे में आप भावुक हों या जो वास्तव में अच्छी हो। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको अपनी स्किल के आधार पर अधिकतम 60 सेकेंड एक वीडियो स्टोरी या 500 शब्द का राइट-अप जमा करनी होगी। आप कॉलेज प्रोजेक्ट से लेकर स्टार्ट अप पर आपके विचार आदि किसी पर टॉपिक को चुन सकते हैं।
इस तिथि कर करें आवेदन
आवेदकों को ओरिजनल वीडियो कहानियां और निबंध लिखना होगा। अपना प्रोजेक्ट सबमिट करने के लिए Lemonop ऐप पर जाएं। अब 'Twyne' सेक्शन में प्रोजेक्ट सबमिट करना होगा। आपको 30 अप्रैल, 2020 तक आवेदन करना होगा और विजेताओं की घोषणा 10 मई, 2020 तक की जाएगी।
ये लोग हो सकते हैं शामिल, मिलेंगे इतने रुपये
इस प्रतियोगिता में कॉलेज छात्र और किसी भी क्षेत्र में 2019 में स्नातक करने वाले शामिल हो सकते हैं। पहली शॉर्टलिस्ट प्रोजेक्ट की गुणवत्ता के आधार पर तैयार की जाएगी। वहीं अंतिम विजेताओं की लिस्ट एक ड्रॉ के आधार पर तैयारी की जाएगी। प्रथम विजेता को 15,000 रुपये नकद इनाम, दूसरे विजेता को 6,000 रुपये नकद इनाम और तीसरे विजेता को 4,000 रुपये नकद इनाम के तौर पर दिए जाएंगे।