यहां निकली 10वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक वालों के लिए भर्ती, जानें विवरण
क्या है खबर?
नौकरी का इंतजार करने वाले उम्मीदवारों के लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी है।
दिल्ली विकास प्राधिकरण भर्ती सेल (DDA) ने पटवारी, उप निदेशक, सहायक निदेशक, अनुभाग अधिकारी और स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
DDA भर्ती 2020 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता के लिए ये लेख पढ़ें।
तिथियां
इस तिथि तक होंगे आवेदन
DDA भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 01 अप्रैल, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2020 है। वहीं फीस जमा करने की अंतिम तिथि 04 मई, 2020 है।
बता दें कि DDA ने पटवारी, उप निदेशक, सहायक निदेशक, अनुभाग अधिकारी और स्टेनोग्राफर के 629 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होना होगा।
जानकारी
देनी होगी इतनी आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए आवेदन फीस का भुगतान भी करना होगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 5,000 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।
पात्रता
ये लोग कर सकते हैं आवेदन
ऊपर बताए गए सभी पदों के लिए आवेदन करने से पहले पदों के लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें।
आपको बता दें कि सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। किसी भी पद के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी।
इसके बाद मांगे जा रहे सभी विवरण दर्ज करके आवेदन करें। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर भविष्य के लिए रख लें।
जानकारी
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
आवेदन करने और आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।