AISTE Scholarship 2020: शुरू हुए आवेदन, छात्रों को मिलेगी 90 हजार रुपये तक की स्कॉलरशिप
स्टोन कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड ने ऑल इंडिया स्कॉलरशिप टेस्ट परीक्षा (AISET) 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस टेस्ट में अच्छा स्कोर करने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। स्कूल में पढ़ाई करने वाले छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा, अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। AISET 2020 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
कब तक होंगे आवेदन?
AISET 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शूरु हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल, 2020 है। परीक्षा का आयोजन 18 मई, 2020 को किया जाएगा। जिसके लिए एडमिट कार्ड 02 अप्रैल, 2020 को किए जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी आवेदकों में से टॉप 200 आवेदकों का चयन परीक्षा और साक्षात्कार और उनके परिवार की आय के आधार पर किया जाएगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
ऑल इंडिया स्कॉलरशिप टेस्ट परीक्षा (AISET) 2020 के लिए चौथी क्लास से लेकर 12वीं तक के छात्र आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 249 रुपये आवेदन फीस के रुप में देने होंगे। इसके साथ ही उम्मीदवारों को परीक्षा में 120 प्रश्नों का उत्तर देना होगा । पेपर में कुल चार सेक्शन होंगे, जिनमें गणित से 60, साइंस से 20, अंग्रेजी से 20 और जनरल नॉलेज से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे।
स्कॉलरशिप में मिलेगा ये
राष्ट्रीय स्तर पर पहली रैंक लाने वाले छात्र को 90,000 रुपये, दूसरी रैंक वाले को 70,000 रुपये और तथा तीसरी रैंक वाले को 50,000 रुपये मिलेंगे। साथ ही तीनों को एक साल की किताबों की सुविधा और सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। राज्य स्तर पर पहली रैंक लाने वाले को 28,000 रुपये, दूसरी रैंक लाने वाले को 25,000 रुपये के साथ-साथ दोनों को एक साल की किताबों की सुविधा और सर्टिफिकेट मिलेगा और 1,000 विजेताओं को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र मिलेगा।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस स्कॉलरशिप के लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे सभी विवरण दर्ज करें। आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरी गई जानकारी को जांच लें। आवेदन पत्र में उम्मीदवारों को अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
यहां से करें आवेदन
आवेदन करने के लिए और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं या वे हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।