IBPS की इन परीक्षाओं से बैंको में कई पदों पर होती है भर्ती, जानें विवरण
हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार बैंक में भर्ती होने के लिए विभिन्न परीक्षाएं देते हैं। बड़ी संख्या में छात्र स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में होने वाले भर्तियों के लिए आवेदन करते हैं। वहीं उम्मीदवार बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा होने वाली भर्तियों के लिए आवेदन करते हैं। IBPS एक स्वायत्त निकाय है, जो सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में विशेषज्ञ अधिकारी, प्रोबेशनरी अधिकारी, क्लर्क जैसे विभिन्न पदों के लिए परीक्षा आयोजित करता है। आइए जानें विविरण।
IBPS PO है सबसे लोकप्रिय परीक्षा
IBPS PO परीक्षा का आयोजन बैंकों में प्रोबेशनरी अधिकारियों (PO) का चयन करने के लिए होता है। इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक करने वाले और 20-30 वर्ष के बीच वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को सरकार के मानदंडों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। इसकी चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल है। प्री परीक्षा और मेन्स परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती हैं।
IBPS क्लर्क परीक्षा में हों शामिल
IBPS क्लर्क परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को बैंकों में क्लर्क के रूप में या उस कैडर में एक समान पद पर भर्ती किया जाता है। क्लर्क परीक्षा के लिए भी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले और 20-28 वर्ष के बीच वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसमें भी प्री और मेन्स परीक्षा होती है। ये दोनों परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित होती हैं। इसके बाद साक्षात्कार होता है।
विशेषज्ञ अधिकारी के तौर पर हों शामिल
IBPS SO परीक्षा प्रतिभागी बैंकों में विशेषज्ञ अधिकारियों के चयन के लिए आयोजित की जाती है। विशेषज्ञ अधिकारी के पदों में IT अधिकारी, कृषि अधिकारी, राजभाषा अधिकारी, विधि अधिकारी, मानव संसाधन/कार्मिक अधिकारी और मार्केटिंग ऑफिसर शामिल हैं। इसके लिए पद के अनुसार ग्रेजुएट से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक करने वाले और 20-30 वर्ष के बीच वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसमें भी प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार होता है। दोनों परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित होती हैं।
IBPS RRB के माध्यम से इन पदों पर होती है भर्ती
IBPS RRB परीक्षा द्वारा कार्यालय सहायक और अधिकारी स्केल I, II और III के पदों के पर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। विभिन्न पदों के लिए पात्रता मानदंड और आयु सीमा अलग-अलग है। ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल I के लिए IBPS प्रारंभिक परीक्षा और मेन्स परीक्षा आयोजित करता है। वहीं ऑफिसर स्केल II और ऑफिसर III के लिए IBPS एक ही परीक्षा आयोजित करता है। साथ ही साक्षात्कार केवल ऑफिसर स्केल पदों के लिए होता है।