Page Loader
अगर लिखना है पसंद तो घर रहकर इन क्षेत्रों में बनाएं करियर

अगर लिखना है पसंद तो घर रहकर इन क्षेत्रों में बनाएं करियर

Mar 29, 2020
01:08 am

क्या है खबर?

दुनिया में कोरोनो वायरस के प्रकोप के बीच लोगों के लिए नौकरी के नए अवसरों की तलाश करना बहुत मुश्किल हो गया है। कोरोना के चलते सभी ऑफिस बंद हैं। जिस कारण लोग ऐसे अवसरों की तलाश में है, जिसमें घर से काम किया जा सके। ऐसे लोगों के लिए राइटिंग एक ऐसा करियर विकल्प हैं, जिसमें वे घर से आसानी से काम करत हैं और इसी क्षेत्र में एक अच्छा करियर बना सकते हैं। आइए जानें ऐसे करियर विकल्प।

#1,2

ब्लॉगिंग और एकेडमिक राइटिंग कर सकते हैं

अगर आपको लिखने में रुचि है तो आप घर बैठे एक ब्लॉगर बन सकते हैं। इससे आपके लिखने की स्किल में भी वृद्धि होगी। आप या तो अपना खुद का ब्लॉग शुरू कर सकते हैं, जिस पर अपने विचार दे सकते हैं या एक अच्छी तरह से स्थापित ब्लॉग के लिए काम कर सकते हैं। वहीं आप एकेडमिक राइटर बन सकते हैं। एकेडमिक राइटिंग ऐसे व्यक्ति के लिए अच्छा क्षेत्र है, जो किसी भी विशेष विषय में विशेषज्ञता रखता है।

जानकारी

डिजिटल मार्केटिंग में बनाएं करियर

वर्तमान में ज्यादातर लोग ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सारी चीजें करते हैं। डिजिटल मार्केटिंग ट्रिक्स के साथ राइटर के रूप में आप अच्छा करियर बना सकते हैं। आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग की समझ रखने वाले राइटर्स की मांग काफी अधिक होती है।

#4,5

PR और स्क्रिप्ट राइटिंग है बेहतर विकल्प

पिछले एक दशक में मीडिया और कॉर्पोरेट उद्योग में पब्लिक रिलेशन काफी बढ़ा है और इस क्षेत्र में अच्छे लेखकों की मांग भी बढ़ रही है। ये एक ऐसा क्षेत्र में जिसमें आप घर रहकर ही अच्छा करियर बना सकते हैं। इसके साथ ही स्क्रिप्ट राइटिंग भी एक ऐसा करियर क्षेत्र है, जिसमें आप घर रहकर ही अच्छी तरह से काम कर सकते हैं। क्योंकि स्क्रिप्ट राइटिंग के लिए शांत और अकेला रहना बहुत जरुरी है।

जानकारी

कॉपी राइटिंग में बनाएं अपना करियर

कॉपी राइटिंग भी आप घर रहकर कर सकते हैं । कॉपी राइटिंग मुख्य रूप से किसी भी प्रकार के विज्ञापन के लिए की जाती है। इसमें आप अपने संगठन द्वारा आयोजित कई विज्ञापन या PR अभियानों के लिए नारे और जिंगल लिखते या बनाते हैं।