बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में कैसे लें प्रवेश? जानिए BHU के बारे में सबकुछ!
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय या बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) भारत के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से एक है। ज्यादातर छात्रों का सपना इसमें पढ़ाई करने का होता है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिनको इसके बारे में कुछ पता नहीं है और वे इसका इतिहास और इसके बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं। इसलिए आज हम एक ऐसा लेख लेकर आए हैं, जो आपको BHU के बारे में सारी जानकारी प्रदान करेगा।
कब हुई थी स्थापना?
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना महान राष्ट्रवादी नेता पंडित मदन मोहन मालवीय ने सन 1916 को की थी। इस सेंट्रल विश्वविद्यालय की स्थापना करने में मदन मोहन मालवीय का साथ डॉ एनी बेसेंट जैसी महान हस्तियों ने दिया था। इसकी स्थापना संसदीय कानून 'B.H.U. Act 1915' के तहत की गई थी। इतना ही नहीं, इसने स्वतंत्रता आंदोलन में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और ये भारत में शिक्षा के सबसे बड़े केंद्र के रूप में उभरकर सामने आया।
क्या-क्या है विश्वविद्यालय के तहत?
इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुख्य कैंपस 1,300 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। दूसरे विश्व युद्ध के दौरान मिलिट्री को फ्लाइंग ट्रेनिंग देने के लिए परिसर का एयर फील्ड शुरू किया गया था। मिर्ज़ापुर जिले के बरकछा में विश्वविद्यालय का एक और कैंपस है। विश्वविद्यालय के तहत तीन संस्थान, 14 संकाय, 140 विभाग, चार इंटर डिसिप्लिनरी सेंटर और तीन संविधान विद्यालय हैं। इसमें मानविकी, सामाजिक विज्ञान, प्रौद्योगिकी, चिकित्सा, विज्ञान, ललित कला आदि से संबंधित विषयों की पढ़ाई होती है।
किस उद्देश्य से की गई थी स्थापना?
BHU की स्थापना करना के कई उद्देश्य थे, जिसमें से कुछ प्रमुख ये हैं। हिंदू शास्त्रों और संस्कृत साहित्य के अध्ययन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इसकी स्थापना की गई थी। इसके साथ ही आम तौर पर कला और विज्ञान की सभी साखाओं में सीखने और रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए भी इसकी स्थापना की गई थी। धर्म और नैतिकता द्वारा शिक्षा के रूप में युवाओं में चरित्र निर्माण को बढ़ावा देना भी इसका प्रमुख उद्देश्य था।
ये प्रोग्राम करता है ऑफर
विश्वविद्यालय अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, स्पेशल कोर्स (PG), रिसर्च प्रोग्राम (PhD) और UG/PG डिप्लोमा प्रोग्राम आदि ऑफर करता है। ये विश्वविद्यालय 15 से ज्यादा स्ट्रीम में 300 से अधिक कोर्स और 100 से भी ज्यादा स्पेशलाइजेशन कोर्स ऑफर करता है।
कैसे मिलता है प्रवेश?
BHU में अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को BHU अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (UET) में शामिल होना होगा। वहीं पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को BHU पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (PET) में शामिल होना होगा। प्रेवश परीक्षा का आयोजन अप्रैल महीने में किया जाता है। वहीं प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए जनवरी/फरवरी में आवेदन प्रक्रिया चलती है। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है।