अच्छा करियर बनाने के लिए अपनाएं ये स्किल्स, डिग्री के साथ-साथ इनका होना जरुरी
क्या है खबर?
आज के समय में सभी एक ऐसा करियर विकल्प चुनना चाहते हैं, जिसमें वे अच्छा भविष्य बना सकें। इस कारण 12वीं के बाद छात्र प्रोफेशनल कोर्स करते हैं।
कई नौकरियां ऐसी भी हैं, जिसमें डिग्री से ज्यादा आपकी स्किल देखी जाती हैं।
अगर आपमें स्किल हैं तो आप एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं। अन्यथा सिर्फ डिग्री के आधार पर आप एक अच्छी नौकरी नहीं कर सकते हैं।
आइए जानें किन स्किल्स के साथ बना सकते हैं एक बेहतर करियर।
#1
क्रिएटिव होना है जरुरी
आज के दौर में पूरानी चीजों और तरीकों को पीछे छोड़कर लोग नए-नए तरीके अपनाते हैं।
नौकरी में भी ऐसा ही होता है। कोई भी कंपनी पुराने तरीकों पर ही हमेशा नहीं चलती है।
उन्हें अपनी पहचान बनाने के लिए समय-समय पर नए तरीके चाहिए होते हैं।
कंपनियां एक ऐसे इंप्लॉई की तलाश में होती हैं, जो उन्हें नए-नए तरीके दे।
इसलिए अगर आप एक बेहतर करियर बनाना चाहते हैं तो आपका क्रिएटिव होना और सबसे अलग सोचना जरुरी है।
#2
कम्युनिकेशन स्किल्स को करें अच्छा
कम्युनिकेशन स्किल एक ऐसी स्किल है, जिसके बिना आप अच्छा भविष्य नहीं बना सकते हैं। किसी भी जॉब प्रोफाइल के लिए कम्युनिकेशन स्किल का होना बहुत जरुरी है।
आपमें अपनी बात समझाने और मनवाने की कला होनी चाहिए। आपको किस से कैसे बात करनी हैं, ये पता होना चाहिए।
कम्युनिकेशन स्किल आपको टीम को मैनेज करने में मदद करती है और इस स्किल को सीखना भी काफी आसान है।
कम्युनिकेशन स्किल के बिना एक अच्छा करियर बनाना बहुत मुश्किल है।
जानकारी
डिसीजन मेकिंग स्किल को अपनाएं
किसी भी नौकरी के लिए डिसीजन मेकिंग स्किल का होना बहुत जरुरी है। कई बार ऐसे मौका आते हैं कि आपको नौकरी और काम से संबंधित कई निर्णय लेने होते हैं और उस पर आपकी और आपकी कंपनी की ग्रोथ निभर्र करती है।
#4
लीडरशिप स्किल के बिना नहीं बढ़ पाएंगे आगे
जैसे-जैसे आप नौकरी में आगे बढ़ते जाएंगे वैसे-वैसे आपका काम भी बढ़ता जाएगा और आपको एक टीम के साथ काम करना होगा।
आपको न सिर्फ टीम के साथ काम करना होगा बल्कि टीम को संभालना भी होगा और टीम से काम कराना होगा।
इसलिए आपमें एक लीडरशिप स्किल का होना बहुत जरुरी है। आपको पता होना चाहिए कि टीम से कैसे काम कराया जाता है और सही प्रकार कैसे टीम का उपयोग किया जाता है।
जानकारी
इमोशनल इंटेलिजेंस होना है काफी जरुरी
एक अच्छे करियर के लिए आपमें इमोशनल इंटेलिजेंस का होना जरुरी है। आपको ऑफिस में लोगों के साथ कैसे व्यवहार करना है, ये पता होना चाहिए। चाहे आप परेशान हों या आप गुस्से में हों, लेकिन ऑफिस में आपको इन इमोशन्स पर काबू रखना होगा।