आज का इतिहास: आज है रवींद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि, जानें इतिहास
अगर आप UPSC परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इतिहास के बारे में पता होना चाहिए। इतिहास पढ़ना केवल UPSC की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए ही नहीं बल्कि सभी सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी होता है। 07 अगस्त के इतिहास में ऐसी प्रमुख घटनाएं दर्ज हैं जिनके बारे में जानना आपके लिए जरुरी है। उसमें से एक है कि आज रवींद्रनाथ टैगोर का निधन हुआ था। आइए जानें इतिहास।
आज है रवीन्द्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि
महान कवि रवींद्रनाथ टैगोर का जन्म 07 मई, 1861 को कोलकाता में हुआ था। उन्होंने सिर्फ आठ साल की उम्र में अपनी पहली कविता लिखी थी। टैगोर 2,000 से भी अधिक गीतों के रचियता हैं। भारत व बांग्लादेश के राष्ट्रगान के रचयिता भी रवींद्रनाथ टैगोर ही हैं। रवींद्रनाथ टैगोर को नोबेल पुरस्कार भी मिला है। रवींद्रनाथ टैगोर की कविताओं ने लोगों के जीवन पर काफी अच्छा असर डाला है।
कुछ प्रमुख घटनाएं
उचित वक्ता 07 अगस्त, 1880 को पण्डित दुर्गाप्रसाद मिश्र द्वारा प्रकाशित होने वाला समाचार पत्र था। 51 फीट लंबाई, 8 फीट ऊंचाई और पांच टन के वजन वाले पहले इलेक्ट्रॉनिक कैलकुलेटर का निर्माण 07 अगस्त, 1944 को हुआ था। मुंबई नगर निगम को 07 अगस्त, 1947 को बिजली और परिवहन व्यस्था औपचारिक रूप से हस्तांतरित हुई थी। अमेरिका ने 07 अगस्त, 1990 को सऊदी अरब में सेना तैनात कर ऑपरेशन डेजर्ट शील्ड की शुरूआत की थी।
रूसी राष्ट्रपति ने किया अपनी शक्ति का विस्तार
रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन द्वारा 07 अगस्त, 2000 को एक क़ानून पर हस्ताक्षर कर अपनी शक्ति का विस्तार किया था। बगदाद में जार्डन दूतावास के बाहर 07 अगस्त, 2003 में हुए कार बम विस्फोट में 12 लोगों की मृत्यु हुई थी।
इनका होता है जन्मदिन
प्रख्यात कलाकार तथा साहित्यकार अवनीन्द्रनाथ ठाकुर का जन्म 07 अगस्त, 1871 को हुआ था। प्रसिद्ध भारतीय कृषि वैज्ञानिक एम. एस. स्वामीनाथन का जन्म 07 अगस्त, 1926 को हुआ था। अमेरिकी इंटरनेट उद्यमी जिमी वेल्स का जन्म 07 अगस्त, 1966 को हुआ था। टीवी एंकर, थिएटर पर्सनैलिटी, कॉमेडियन, राजनीतिक व्यंग्यकार, स्तंभकार, पॉडकास्टर और लेखक साइरस ब्रोचा का जन्म 07 अगस्त, 1971 को हुआ था। दक्षिण अफ्रीका की अभिनेत्री चार्लीज थेरोन का जन्म 07 अगस्त, 1975 को हुआ था।
इनकी होती है पुण्यतिथि
सेमिनल रशियन थिएटर प्रैक्टिशनर कॉन्स्टेंटिन स्तानिस्लावस्की का निधन 07 अगस्त, 1938 को हुआ था। भारतीय लेखक, नोबेल पुरस्कार विजेता रवीन्द्रनाथ टैगोर का निधन 07 अगस्त, 1941 को हुआ था। कनाडाई-अमेरिकी पत्रकार पीटर जेनिंग्स का 07 अगस्त, 2005 को हुआ था। हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध गीतकार गुलशन बावरा का निधन 07 अगस्त, 2009 को हुआ था। तमिलनाडु राजनीती के भीष्म पितामह करुणानिधि का निधन 07 अगस्त, 2018 को हुआ था।