Page Loader
अगर आर्किटेक्चर में बनाना चाहते हैं करियर, तो यहां से पढ़ें टिप्स

अगर आर्किटेक्चर में बनाना चाहते हैं करियर, तो यहां से पढ़ें टिप्स

Aug 06, 2019
08:28 pm

क्या है खबर?

स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद आप अपने भविष्य के बारे में सोचते हैं। 12वीं पास करने के बाद करियर के लिए मेडिकल और इंजिनियरिंग छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय विकल्प है, लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसे करियर विकल्प हैं जिसमें आप अच्छा भविष्य बना सकते हैं। कई अच्छे करियर विकल्पों में से एक आर्किटेक्चर भी है। इसलिए हम आपको आज के इस लेख में आर्किटेक्चर में करियर कैसे बनाएं, ये बताएंगे। आइए जानें।

जानकारी

क्या है आर्किटेक्चर?

आर्किटेक्चर करने के बाद आप आर्किटेक्ट बनते हैं। एक आर्किटेक्ट की काम घरों, अस्पतालों, सरकारी भवनों सहित इमारतों की संरचनाओं को डिज़ाइन करते हैं। वे अक्सर निर्माण प्रक्रिया के प्रत्येक भाग में हिस्सा लेते हैं। एक आर्किटेक्ट कई समय सीमा के रूप में बहुत लंबे समय तक काम करते हैं। आर्किटेक्ट को अच्छी कम्यूनिकेशन स्किल, एनालिटिकल, क्रिटिकल थिंकिंग आदि की आवश्यकता होती है। वे विशेष उपकरण और टेक्नोलॉजी के साथ काम करना आना चाहिए।

पढ़ाई

प्राप्त करें बैचलर डिग्री

12वीं के बाद पांच साल के स्नातक पाठ्यक्रम कर सकते हैं। ज्यादातर कॉलेज बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch) पाठ्यक्रम की पेशकश करते हैं। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए आप JEE की परीक्षा दे सकते हैं। आप JEE पेपर दो देकर IITs और टॉप कॉलेजों से B.Arch कर सकते हैं। अपनी B.Arch डिग्री पूरी करने के बाद आप काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (COA) के साथ पंजीकरण कर सकते हैं। आप B.Arch में मास्टर भी कर सकते हैं।

जानकारी

दे सकते हैं NATA

नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) COA द्वारा आयोजित किया जाता है। NATA आर्किटेक्चर में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। NATA के द्वारा उम्मीदवार देश के सरकारी और डीम्ड विश्वविद्यालयों द्वारा B.Arch कार्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं।

जॉब

इन पदों पर करेंगे काम

आर्किटेक्ट निर्माण कंपनियों के साथ काम कर सकते हैं, जिसमें उन्हें एक डिजाइनर के रूप में काम करने का मौका मिलेगा। अपनी स्किल के साथ एक आर्किटेक्ट अपने क्लाइंट को फाइनेंशियल बजट, डिजाइन आदि बताने में मदद कर सकता है। आर्किटेक्चर करने के बाद उम्मीदवार आर्किटेक्ट, आर्किटेक्चर डिजाइनर, आर्किटेक्चर इंजीनियर और इंटीरियर डिजाइनर आदि पदों पर काम कर सकते हैं।

जानकारी

कर सकते हैं सरकारी नौकरी

आर्किटेक्चर में ज्यादातर नौकरियां सरकारी संगठनों जैसे कि लोक निर्माण विभाग, रक्षा मंत्रालय, राष्ट्रीय भवन संगठन, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ऑर्गेनाइजेशन, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स, डिपार्टमेंट ऑफ रेलवे, पोस्ट और टेलीग्राफ, राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड आदि में निकलती हैं।

संस्थान

ये हैं टॉप कॉलेज

किसी भी क्षेत्र में एक अच्छा करियर बनाने के लिए जरुरू है कि एप एक अच्छे कॉलेज से उस क्षेत्र में करियर बनाएं। B.Arch के टॉप कॉलेज में स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर नई दिल्ली, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर, ICFAI फाउंडेशन ऑफ हाईयर एजुकेशन हैदराबाद, बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रांची, जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी दिल्ली, चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुढ़की आदि नाम शामिल हैं।