महिला पुलिस सहित अन्य कई पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
अगर आप भी महिला पुलिस पद पर भर्ती होने का सपना देख रही हैं, तो आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश ग्राम सचिवालय ने महिला पुलिस और महिला और बाल कल्याण सहायक/वार्ड महिला और वीकर सेक्शन प्रोटेक्शन सेक्रेटरी (महिला) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। भर्ती की अधिक जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन तिथि आदि की जानकारी यहां से लें।
10 अगस्त तक करें आवेदन
आंध्र प्रदेश ग्राम सचिवालय भर्ती 2019 की आवेदन प्रक्रिया 27 जुलाई, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त, 2019 है। भर्ती के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा 01 सितंबर, 2019 को आयोजित कराई जाएगी। आंध्र प्रदेश ग्राम सचिवालय ने महिला पुलिस और महिला और बाल कल्याण सहायक/वार्ड महिला और वीकर सेक्शन प्रोटेक्शन सेक्रेटरी (महिला) के कुल 14944 पदों पर भर्ती निकाली है।
क्या होनी चाहिए पात्रता
आवेदन करने से पहले उसके लिए दी गई पात्रता को जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कोई डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई अधिसूचना देखें।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ap.gov.in पर जाएं इसके बाद होम पेज पर इसके लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आएगी। इसके बाद मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके आपको आवेदन करना होगा। हम आपक सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरे गए विवरण जरुर जांच लें। साथ ही आवेदन का एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
उम्मीदवार भर्ती की अधिक जानकारी के लिए अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन यहां से करें।