आज का इतिहास: जानें 02 जुलाई की प्रमुख घटनाएं, बढ़ाएं अपनी जनरल नॉलेज
अगर आप UPSC परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इतिहास के बारे में पता होना चाहिए। इतिहास पढ़ना केवल UPSC की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए ही नहीं बल्कि सभी सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी होता है। इतिहास की प्रमुख घटनाओं के बारे में आपको पता होना चाहिए। इसलिए हम एक ऐसा लेख लाएं है, जो आपको 02 जुलाई के इतिहास के बारे में बताएगा। आइए जानें।
कुछ प्रमुख घटनाएं
ब्रिटिश सरकार ने सुभाषचन्द्र बोस को 02 जुलाई, 1940 को विद्रोह भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया था। प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो ने 02 जुलाई, 1972 को शिमला समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। साम्यवादी उत्तरी वियतनाम ने 02 जुलाई, 1976 को समाजवादी वियतनाम गणराज्य के साथ जुड़ने की घोषणा की थी। स्वदेश निर्मित परमाणु बिजली केंद्र की पहली इकाई ने 02 जुलाई, 1983 को मद्रास के निकट कलपक्कम में काम करना शुरू किया था।
थॉमस सेवरी ने स्टीम इंजन का पेटेंट हासिल किया
ब्रिटेन के थॉमस सेवरी ने 02 जुलाई, 1698 को पहले व्यवसायिक स्टीम इंजन का पेटेंट हासिल किया था। अमेरिका के वोरमोंट शहर में 02 जुलाई, 1777 को दास प्रथा की समाप्ति हुई थी। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की स्थापना 02 जुलाई, 1916 को हुई थी।
इनका होता है जन्मदिन
अमेरिकी वकील, सुप्रीम कोर्ट के एसोसिएट जस्टिस के रूप में सेवारत थर्गूड मार्शल का जन्म 02 जुलाई, 1908 को हुआ था। फिलिपिनो सोशलाइट, राजनेता, और कांग्रेसवादी इमेल्डा मार्कोस का जन्म 02 जुलाई, 1929 को हुआ था। कनाडाई-अमेरिकी सेवानिवृत्त पेशेवर पहलवान, शौकिया पहलवान, लेखक और अभिनेता ब्रेट हार्ट का जन्म 02 जुलाई, 1957 को हुआ था। अमेरिकी समाचार एंकर एरिन बर्नेट का जन्म 02 जुलाई, 1976 को हुआ था।
इनकी होती है पुण्यतिथि
बंगाल के अंतिम स्वतंत्र नवाब सिराज उद-दौला का निधन 02 जुलाई, 1757 को हुआ था। स्वतंत्रता सेनानी तथा समाज सुधारक यूसुफ़ मेहरअली का निधन 02 जुलाई, 1950 को हुआ था। पूर्व भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर दिलीप सरदेसाई का निधन 02 जुलाई, 2007 को हुआ था। भारतीय चित्रकार, मूर्तिकार और फिल्म निर्माता तैयब मेहता का निधन 02 जुलाई, 2009 को हुआ था। भारतीय राजनेता और ट्रेड यूनियनिस्ट चतुरानन मिश्रा का निधन 02 जुलाई, 2011 को हुआ था।