
रिया चक्रवर्ती मुंबई हवाई अड्डे पर पैपराजी पर भड़कीं, बोलीं- मेरे पीछे मत आओ
क्या है खबर?
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। रिया को हाल ही में मुंबई हवाई अड्डे पर देखा गया, जहां पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और कुछ तस्वीरें खिंचवाने का आग्रह किया। इसके बाद रिया ने मुस्कुराते हुए तस्वीरें खिंचवाने के लिए पोज दिया। हालांकि, इस दौरान वह अच्छे मूड में नहीं थीं और वह तमाम पैपराजी पर भड़क गईं। रिया वीडियो में पैपराजी को डांटती नजर आ रही हैं।
वीडियो
रिया ने कही ये बात
रिया ने पैपराजी से कहा, "अब मेरे पीछे मत आओ। मैंने तस्वीरें दे दी हैं, बाय।" इसके बाद वह तुरंत वहां से चली गईं। इस वीडियो पर प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'कितना घमंड है।' एक अन्य ने लिखा, 'भाई तुम लोगों का इतना दिन खराब हो गया कि इसे भाव देते हो।' एक लिखते हैं, 'हर जगह मुंह उठाकर चले जाते हैं ये लोग।' रिया का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#RheaChakraborty #viralvideo #EntertainmentNews pic.twitter.com/bBBi1Ih3K2
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) July 31, 2025