
10वीं और 12वीं पास वालों के लिए बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
क्या है खबर?
अगर आप 10वीं और 12वीं पास हैं, तो आपके लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी है।
आपको बता दें कि पंचायत राज और ग्रामीण विकास विभाग आंध्र प्रदेश सरकार ने ग्राम स्वयंसेवकों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार के लिए ये काफी अच्छा मौका है। उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन तिथि आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
तिथियां
05 जुलाई तक करें आवेदन
पंचायत राज और ग्रामीण विकास विभाग आंध्र प्रदेश भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जून, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 जुलाई, 2019 है।
पंचायत राज और ग्रामीण विकास विभाग आंध्र प्रदेश ने चार लाख से भी अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
इंटरव्यू 11-25 जुलाई, 2019 के बीच होगा।
उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
पात्रता
क्या होनी चाहिए पात्रता
इस पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास किया हो।
इसके साथ ही मैदानी क्षेत्रों, एजेंसी/जनजातीय क्षेत्रों के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए।
इतना ही नहीं उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।
पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई अधिसूचना पढ़ें।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन
इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gramavolunteer.ap.gov.in पर जाना होगा।
उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
उसके बाद आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे स्थान, जन्मतिथि और शैक्षिक योग्यता भरकर पहले चरण को पूरा करें।
अब अलगे चरण में अपना आधार नंबर डालकर आवेदन भरने की आगे की प्रक्रिया पूरी करें।
जानकारी
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
भर्ती 2019 की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके अधिसूचना पढ़ें। आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।