
JNU हिंसा: पुलिस ने की नकाबपोश लड़की की पहचान, भेजा जाएगा नोटिस
क्या है खबर?
दिल्ली पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में हुई हिंसा में शामिल नकाबपोश लड़की की पहचान कर ली है।
यह लड़की हॉस्टल में घुसकर उत्पात मचाने वाले अन्य युवकों के साथ थीं और सोशल मीडिया पर वायरल हुए हिंसा के वीडियो में साफतौर पर देखी जा सकती है।
हिंसा की जांच कर रहे DCP जॉय टिरके ने कहा कि यह लड़की दिल्ली यूनिवर्सिटी के दौलत राम कॉलेज की छात्रा है और उनसे पूछताछ की जाएगी।
कार्रवाई
सोमवार को नोटिस जारी करेगी SIT
JNU में हुई हिंसा की जांच कर रही दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने कहा वो सोमवार को छात्रा को नोटिस भेजकर जांच में शामिल होने को कहेगी।
छात्रा से उसके साथ दिख रहे अन्य युवकों के बारे में पूछताछ की जाएगी।
JNU के कई छात्र और शिक्षकों का कहना है कि यह छात्रा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़ी हैं। हालांकि, SIT ने छात्रा के राजनीतिक जुड़ाव के बारे में जानकारी नहीं दी है।
जानकारी
दावा- ABVP से जुड़ी है यह छात्रा
अभी तक SIT ने फोटो में दिख रही छात्रा के राजनीतिक जुड़ाव और बाकी बातों के बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि छात्रा का नाम कोमल शर्मा हैं और वह ABVP की सदस्य है।
दूसरा पक्ष
ABVP का क्या पक्ष है?
छात्रा की पहचान के दावों के बीच ABVP दिल्ली के सचिव सिद्धार्थ यादव ने कहा, "हमने पहले ही कहा है कि इस नाम (कोमल शर्मा) से हमारे पास एक कार्यकर्ता रजिस्टर्ड है। अभी तक दिल्ली पुलिस ने इसकी पहचान को लेकर हमसे संपर्क नहीं किया है तो हम नहीं कह सकते कि वीडियो और फोटो में नजर आ रही छात्रा हमारी कार्यकर्ता है या नहीं। हम जांच में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं।"
हिंसा
JNU में कब हुई थी हिंसा?
पिछले काफी समय से चर्चा में बनी JNU में 5 जनवरी को हिंसा हुई थी। कुछ नकाबपोश गुंडो ने कैंपस में घुसकर जमकर उत्पात मचाया।
हिंसा में 30 से ज्यादा छात्र और शिक्षक घायल हुए थे। लेफ्ट संगठन और ABVP हिंसा के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
मामले की जांच कर रही SIT ने शुक्रवार को हिंसा में भूमिका के लिए नौ संदिग्ध लोगों के नाम जारी किए थे। इनमें लेफ्ट और ABVP के सदस्य शामिल हैं।
नोटिस
हिंसा में शामिल 55 लोगों को नोटिस
अभी तक SIT ने हिंसा से जुड़े फोटो, वीडियो और लगभग 40 प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर 55 से ज्यादा लोगों की पहचान कर ली है।
पहचान किए गए लोगों में से JNU छात्र संघ की प्रमुख आइशी घोष समेत 46 लोगों को नोटिस भेजा जा चुका है।
सोमवार से इनसे पूछताछ शुरू होगी और हर एक को अलग-अलग समय पर बुलाया गया है। वहीं आईशी घोष ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है।
जांच
यूनिटी अगेंस्ट लेफ्ट' व्हाट्सऐप ग्रुप के 37 सदस्यों की भी हुई पहचान
पुलिस ने JNU में नकाबपोश गुंडों के हमले से कुछ घंटों पहले बनाए गए 'यूनिटी अगेंस्ट लेफ्ट' व्हाट्सऐप ग्रुप के 60 में से 37 सदस्यों की पहचान भी कर ली है।
हमले से एक घंटे पहले बनाए गए इस ग्रुप के सदस्यों पर ही बाहरी लोगों को कैंपस में बुलाकर छात्रों और शिक्षकों पर हमला कराने का आरोप है।
पुलिस के अनुसार, इन सभी लोगों से भी इसी हफ्ते पूछताछ की जाएगी।
जानकारी
पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे अक्षत अवस्थी और रोहित
SIT ने बताया कि इंडिया टूडे के स्टिंग ऑपरेशन में हिंसा में शामिल होने की बात कबूलने वाले अक्षत अवस्थी और रोहित को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन ये दोनों नहीं पहुंचे। अब सोमवार को इन्हें लिखित नोटिस भेजा जाएगा।