Rajasthan Board: 10वीं और 12वीं की डेटशीट हुई जारी, 18 जून से होगी परीक्षा
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (RBSE) ने 10वीं और 12वीं की बची हुईं बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है। अब परीक्षाओं का आयोजन 18-30 जून के बीच किया जाएगा। इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिक्षा विभाग को परीक्षा के दौरान स्वास्थ्य प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने का निर्देश भी दे चुके हैं और सभी छात्रों को उन दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा। आइए जानें कब होगी कौन सी परीक्षा।
इस समय होगी परीक्षा
बता दें कि 18 जून को सबसे पहले 12वीं की गणित की परीक्षा सुबह 08:30 बजे से 11:45 बजे तक होगी और अंतिम परीक्षा 30 जून को फिजियोलॉजी की होगी। वहीं 29 जून को 10वीं का सोशल साइंस और 30 जून को गणित का पेपर होगा। इनके लिए परीक्षा केंद्रों को तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। बता दें कि परीक्षाएं कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन की वजह से स्थगित कर दी गईं थी।
जारी किए ये दिशा निर्देश
कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित हुई परीक्षाओं के लिए जारी हुई डेटशीट के साथ-साथ दिशा निर्देश भी जारी किए हैं। जिसके अनुसार सभी केंद्रों पर छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही मुख्यामंत्री ने परीक्षा केंद्रों को बढ़ाने का सुझाव भी दिया है। साथ ही कहा है कि जिन स्कूलों में क्वारंटाइन सुविधाएं दी जा रही हैं, उन्हें परीक्षा से पहले सैनिटाइज किया जाना चाहिए।
कब आएगा रिजल्ट?
अगर हम रिजल्ट की बात करें तो हो चुकीं परीक्षाओं की क़पियों के मूल्यांकन का कार्य चल रहा है। परीक्षा होने के बाद और मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होने के छह सप्ताह बाद रिजल्ट जारी होने की उम्मीद की जा सकती है।
छात्र कर रहे ये मांग
डेटशीट जारी होने के बाद छात्र मांग कर रहे हैं कि परीक्षा के लिए छात्रों को उनकी सुविधा के अनुसार केंद्र एलॉट किे जाएं। पहले वाले केंद्रों पर परीक्षाएं नहीं कराईं जाएं। कई छात्र लॉकडाउन के कारण अपने घर आ गए हैं और अब उन्हें परीक्षाओं के लिए दूसरे जिलों में जाना पड़ेगा। इस कारण वे चाहते हैं कि उनकी सुरक्षा को देखते हुए उन्हें पास के ही केंद्र में परीक्षा देने की अमुनति दी जाए।
यहां से डाउनलोड करें डेटशीट
राजस्थान 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर टैप के जरिए भी डेटशीट प्राप्त कर सकते हैं। उसके बोद होम पेज पर इस के लिए दिए गए लिंक पर टैप करें। अब आपके सामने आपकी डेटशीट खुलकर आ जाएगी और उसे देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें। 10वीं और 12वीं डेटशीट के लिए यहां टैप करें।