IIT मद्रास घर बैठे-बैठे करा रहा फ्री 400 ऑनलाइन कोर्सेस, जल्द करें रजिस्ट्रेशन
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने नौकरी करने वाले और 12वीं पास कर इंजीनियर बनने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए कुछ सर्टिफिकेट कोर्सेस शुरू किए हैं। छात्र घर बैठे-बैठे बेहतर भविष्य के लिए जुलाई से लेकर दिसंबर तक 400 ऑनलाइन कोर्सेस कर सकते हैं। बता दें कि ये कोर्स फ्री हैं। आपको केवल परीक्षा फीस देनी होगी। IIT मद्रास और नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एनहेंस्ड लर्निंग (NPTEL) मिलकर ये कोर्सेस करा रहा हैं।
अभी हो रहे रजिस्ट्रेशन
IIT मद्रास और NPTEL के प्रोफेसर एंड्रयू तंगाराज ने बताया कि ये कोर्सेस जुलाई से दिसंबर तक चलेंगे, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें कि IIT और बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISC) के प्रोफेसर इन कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों को पढ़ाएंगे। कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन की वजह से मार्च से स्कूल और कॉलेज बंद हैं। सभी छात्र घर पर बैठकर ही पढ़ाई कर रहे हैं।
क्या है NPTEL?
भारत सरकार ने 2007 में NPTEL की शुरूआत की थी। सात IITs और IISC के प्रोफसरों ने मिलकर इसके तहत कई फ्री ऑनलाइन कोर्सेस तैयार किए हैं। इस पर अंग्रेजी भाषा से लेकर एविएशन तक के कई कोर्स हैं।
IGNOU भी करा रहा ऑनलाइन कोर्स
IIT मद्रास और NPTEL के साथ-साथ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) भी ई-विद्या भारती प्लेटफॉर्म पर 10 नए ऑनलाइन कोर्सेस करा रहा है। साथ ही विश्वविद्यालय ने SWAYAM पर अन्य 24 कोर्सेस भी जोड़ दिए हैं। जिन्हें मिलाकर अब कुल 45 हो गए हैं। इन में कृषि, भाषा, कानून, इंफोर्मेशन टेक्नॉलॉजी (IT) और इंवेट मैनेजमेंट आदि के कोर्स शामिल हैं। इनके लिए IGNOU के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
कैसे करे रजिस्ट्रेशन?
IIT मद्रास द्वारा कराए जा रहे कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर रिजस्ट्रेशन और साइन अप के लिए दिए गए लिंक पर या जिस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करना हैं, उस पर टैप करें। अब आपको अपना नाम और पासवर्ड आदि डालकर साइन अप करना होगा। उसके बाद लॉगइन कर रजिस्ट्रेशन करें। इनके माध्यम से आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा, जिससे आप एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं।
यहां से करें रजिस्ट्रेशन
इन कोर्सेस का लाभ उठाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। इच्छुक छात्र ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर या हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर टैप कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां टैप करें।