Page Loader
UPPSC ने जारी किया रिवाइज्ड कैलेंडर, अक्टूबर में होगी PCS प्री परीक्षा

UPPSC ने जारी किया रिवाइज्ड कैलेंडर, अक्टूबर में होगी PCS प्री परीक्षा

Jun 10, 2020
01:41 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने मंगलवार को विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग ने UPPSC PCS, ACF, RFO, कंप्यूटर असिस्टेंट समेत कुल 13 परीक्षाओं की तारीखें घोषित की हैं। कैलेंडर में इस साल से लेकर अगली साल फरवरी तक होने वाली सभी परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी गई है। बता दें कि युवाओं के बीच UPPSC PCS सबसे लोकप्रिय भर्ती परीक्षा है। आइए देखें पूरा कैलेंडर।

UPSC PCS

अक्टूबर में होगी PCS की परीक्षा

प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) प्री परीक्षा 2020 और सहायक वन संरक्षक (ACF) प्री परीक्षा का आयोजन 11 अक्टूबर और मेन्स का 22 जनवरी को किया जाएगा। इसके लिए 20 अप्रैल को ही आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई थी। इसके जरिए 200 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में हिंदी और अंग्रेजी भाषा में साल में एक बार होती है। इसमें ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होते हैं।

परीक्षाएं

जुलाई से शुरू होंगी परीक्षाएं

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के कारण सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। सहायक अभियोजन अधिकारी की मुख्य परीक्षा 18 जुलाई से, सम्मिलित राज्य 2019 की मुख्य परीक्षा 25 जुलाई 2020 से, खंड शिक्षा अधिकारी की प्री परीक्षा 16 अगस्त 2020 को और कंप्यूटर सहायक परीक्षा 23 अगस्त को होगी। समीक्षा अधिकारी आदि परीक्षा 13 सितंबर 2020 को, सहायक वन संरक्षक और क्षेत्रीय वन अधिकारी 2019 की मुख्य परीक्षा 19 सितंबर को होगी।

शेड्यूल

ऐसे देखें पूरा शेड्यूल

UPSC द्वारा जारी कैलेंडर देखने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब होम पेज पर आपको 2020-21 कैलेंडर के लिए लिंक दिया गया होगा। उस पर टैंप करें। अब आपके सामने एक नई PDF खुलकर आ जाएगी। उसमें सभी परीक्षाओं की तारीखें दी गई हैं। उसे देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड कर रख लें। बता दें कि आगे आने वाले समय में परिस्थितियों को देखते हुए आयोग इसमें बदलाव कर सकता है।

जानकारी

यहां से देखें पूरा कैलेंडर

UPPSC 2020-21 का कैलेंडर देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं या हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर टैप कर भी कैलेंडर प्राप्त कर सकते हैं। कैलेंडर देखने के लिए यहां टैप करें।