एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020: टॉप 100 में भारत के ये आठ संस्थान हैं शामिल
टाइम्स हायर एजुकेशन की एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में भारत के कई संस्थानों ने अपनी जगह बनाई है। इस साल भी बेंगलुरु का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISC) भारत के संस्थानों में टॉप पर है। वहीं रोपड़ के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी (IIT) को एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 47वां स्थान मिला है। IIT रोपड़ की ओर से जारी एक बयान के अनुसार पहली बार टॉप 50 की लिस्ट में इसका नाम शामिल हुआ है। आगे देखें पूरी लिस्ट।
ये अन्य IITs भी हैं शामिल
IIT रोपड़ के अलावा IIT इंदौर ने 55वां, IIT खड़गपुर ने 59वां, IIT दिल्ली ने 67वां, IIT बॉम्बे ने 69वां और IIT रुड़की ने 83वां स्थान हासिल किया है। वहीं मुंबई के इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (ICT) ने 92वीं और बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISC) ने 36वीं रैंक हासिल की है। 2016 के बाद एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत का यह अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। 2016 में भी टॉप 100 में कुल आठ संस्थान थे।
पहले स्थान पर चीन ने मारी बाजी
चीन की सिन्हुआ और पेकिंग यूनिवर्सिटी क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर है। तीसरे पर नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर, चौथे पर यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग, 5वें पर हांगकांग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी है। वहीं 6ठे पर सिंगापुर की नान्यांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, 7वें पर जापान की द यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो, 8वें पर चाइनीज यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग, 9वें पर साउथ कोरिया की सोल नेशनल यूनिवर्सिटी और 10वें पर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ऑफ चाइना है।
पिछले साल से इस साल इन संस्थान ने किया अच्छा प्रदर्शन
अगर 2019 की लिस्ट देखें तो इस साल IISC सात पायदान नीचे आया है। इसके बावजूद भी वह पिछले पांच सालों से भारत के टॉप संस्थानों में है। पिछले साल के मुकाबले इस साल IIT खड़गपुर 17 और IIT दिल्ली 24 पायदान ऊपर पहुंचा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीन ने 81 यूनिवर्सिटीज के साथ इस लिस्ट में टॉप किया है। इसके साथ ही इसमें जापान के 110 संस्थान शामिल हैं।
IISC में कैसे होता है प्रवेश?
देश के टॉप संस्थानों में से एक IISc की स्थापना भारत सरकार ने सन 1909 में बेंगलुरु में की थी। यह विभिन्न अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और रिसर्च कोर्स जैसे B.Sc, MTech, MDes और PhD आदि कराता है। Bsc रिसर्च कोर्स में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवारों को ज्वाइंट एँट्रेस एग्जाम (JEE) मेन और एडवांस्ड देना होगा। वहीं MTech के लिए ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) देना होगा। बिना प्रवेश परीक्षा के इसमें प्रवेश नहीं ले सकते हैं।
पूरी लिस्ट यहां से देखें
एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 की पूरी लिस्ट देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर टैप कर भी लिस्ट देख सकते हैं। लिस्ट देखने के लिए यहां टैप करें।