अनएकेडमी दे रहा पांच करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप जीतने का मौका, देने होंगे ये फ्री टेस्ट
क्या है खबर?
भारत के टॉप लर्निंग प्लेटफॉर्म में से एक अनएकेडमी IIT JEE और NEET UG की तैयारी वाले, 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एक फ्री स्कॉलरशिप टेस्ट PRODIGY करा रहा है।
इस टेस्ट के जरिए छात्र अपने ज्ञान का विश्लेषण करने के साथ-साथ अनएकेडमी प्लेटफॉर्म की मदद से उसमें सुधार कर सकते हैं।
लाइव परीक्षा देने वाले सभी छात्रों को एक अखिल भारतीय रैंक (AIR) के अनुसार बांटा जाएगा।
आइए जानें कैसे हों सकते हैं इसमें शामिल।
तिथि
13 और 14 जून को होंगे टेस्ट
फ्री टेस्ट 13 और 14 जून को सुबह 09:00 बजे से शुरू हो जाएंगे, जिसमें 9वीं और 10वीं के लिए NTSE फाउंडेशन टेस्ट और 11वीं और 12वीं के लिए IIT JEE की तैयारी और NEET UG टेस्ट शामिल हैं।
इसका आयोजन इसलिए किया जा रहा है ताकि छात्रों को अपनी वास्तविक परीक्षाओं को पास करने में मदद मिल सके।
इसके साथ ही इसमें शामिल होने वाले छात्रों को पांच करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप जीतने का मौका भी मिलेगा।
परीक्षा पैटर्न
ऐसी होगी परीक्षा
ये टेस्ट नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के परीक्षा पैटर्न के अनुसार होंगे।
IIT JEE में 75 प्रश्नों का एक सेट, NEET UG में 180 प्रश्न और 9वीं और 10वीं स्तर की परीक्षा में 100-100 प्रश्न होंगे। इन्हें हल करने के लिए 180 मिनट का समय दिया जाएगा।
IIT JEE और NEET UG में एक प्रश्न के सही उत्तर के लिए चार नंबर दिए जाएंगे और एक गलत उत्तर के लिए एक नंबर काटा जाएगा।
बयान
छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ेगा
अनएकेडमी के टॉप एजुकेटर डीसी पांडे का कहना है कि सभी IIT JEE, NEET UG और 9वीं और 10वीं के छात्रों को PRODIGY स्कॉलरशिप टेस्ट में शामिल होना चाहिए, इससे उन्हें पता चलेगा कि वास्तविक परीक्षाएं कैसी होती हैं और उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। साथ ही वे अपने कमजोर क्षेत्रों को समझकर सुधार कर पाएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनएकेडमी पर 10,000 से अधिक शिक्षक रजिस्टर हैं, जो छात्रों की पढ़ने में मदद कर रहे हैं।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे हों टेस्ट में शामिल?
टेस्ट में शामिल होने के लिए छात्रों को एनरोल करना होगा। इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
वहां आपको सभी टेस्ट के लिए लिंक दिखाई देगा। आपको जिसके लिए एनरोल करना है, उस पर टैप करें।
अगर पहले से ही अनएकेडमी पर आपका अकाउंट है तो लॉगइन करें। अन्यथा create your account पर टैप कर नया अकाउंट बनाएं।
इसके बाद मोबाइल नंबर से आपका एक नया अकाउंट बन जाएगा और आप एनरोल कर पाएंगे।
जानकारी
2015 में हुई थी अनएकेडमी की शुरुआत
अनएकेडमी की स्थापना सन 2015 में गौरव मुंजाल, रोमन सैनी और हेमेश सिंह ने की थी। बेंगलुरू में इसका मुख्यालय है। यह भारत का एक ऐसा लर्निंग प्लेटफॉर्म है, जहां पर छात्रों को अच्छे शिक्षकों के साथ अच्छा स्टडी मैटेरियल भी मिलता है।