बैंक और लोकसभा सहित कई जगहों पर निकली हुई है भर्ती, ऐसे करें आवेदन
इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS), जम्मू और कश्मीर (J&K) बैंक, राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) और लोकसभा में कई पदों पर भर्ती चल रही है। नौकरी करने की इच्छा रखने वाले लोग इन विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। आवेदन करने से पहले दिए गए निर्देशों को जरूर पढ़ लें। भर्तियों की अधिक जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें।
MBBS वालों के लिए यहां निकली भर्ती
इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) ने फैकल्टी और जूनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS, MD, MS, DM और अन्य पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार 19 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही सभी पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग तय की गई थी। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा। इसकी अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
बैंक भर्ती के लिए करें आवेदन
जम्मू और कश्मीर (J&K) बैंक ने परिवीक्षाधीन अधिकारी (PO) और बैंकिंग सहयोगी के 1850 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जून से शुरू होगी और 30 जून तक चलेगी। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट कर चुके उम्मीदवार इनके लिए पात्र हैं। वहीं उम्मीदवारों की आयु 20-32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
RPSC में लेक्चरर पदों पर हो रही भर्ती
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने लेक्चरर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 08 जून से शुरू हो जाएगी और 7 जुलाई तक चलेगी। अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर की डिग्री प्राप्त की है और आप PhD हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार की आयु 21- 40 वर्ष के बी च होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
लोकसभा में निकली भर्ती
लोकसभा में सुरक्षा सहायक ग्रेड- II के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। केंद्रीय, राज्य पुलिस संगठन, मंत्रिमंडल सचिवालय और खुफिया ब्यूरो में काम कर रहे उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। लोकसभा भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।