Page Loader
कोरोना वायरस संकट खत्म होने के बाद इन क्षेत्रों में होंगे नौकरी के अधिक अवसर

कोरोना वायरस संकट खत्म होने के बाद इन क्षेत्रों में होंगे नौकरी के अधिक अवसर

May 27, 2020
01:24 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस महामारी के कारण कई क्षेत्रों में बहुत अधिक प्रभाव पड़ रहा है। कई लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं और कई कंपनियां कर्मचारियों के वेतन में कटौती कर रही है। कोरोना वायरस संकट खत्म होने के बाद भी लोगों को अच्छे करियर के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन कुछ ऐसे क्षेत्र भी हैं, जिसमें महामारी खत्म होने के बाद नौकरी के अधिक अवसर होंगे। हमने यहां ऐसे ही क्षेत्रों के लिए बारे में बताया है।

#1

मेडिकल क्षेत्र में होंगी कई नौकरियां

मेडिकल एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें कोरोना वायरस महामारी के दौरान भी कई भर्तियां निकल रही हैं और महामारी खत्म होने के बाद भी इसमें नौकरी के कई अवसर होंगे। अगर आप मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक हैं या योग्यता रखते हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा मौका है। इसे देखते हुए आपको अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए और इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए नई भर्तियों की तलाश करनी चाहिए।

#2

ऑनलाइन शिक्षण भी है अच्छा विकल्प

कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी छात्र घर पर रहकर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं और आगे आने वाले समय में भी छात्र ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प अधिक अपनाएंगे ताकि उन्हें घर से बाहर न जाना पड़े। इस बात का ध्यान रखते हुए आप इस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। आप अपने यूट्यूब चैनल आदि के माध्यम से छात्रों को पढ़ा सकते हैं। इससे आप अच्छा पैसा भी कमा पाएंगे और बेहतर करियर बना पाएंगे।

#3

ई-कॉमर्स है अच्छा विकल्प

लॉकडाउन खत्म हेने के बाद भी लोग बाहर निकलने से बचेंगे और ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन विकल्पों का उपयोग करेंगे। इस कारण ई-कॉमर्स में नौकरी के अधिक अवसर प्राप्त हो सकते हैं। अधिकतर लोग ऑनलाइन के जरिए खरीदारी करेंगे। इस कारण डिजिटल मार्केंटिंग, ऐप्स डेवलपमेंट आदि में अधिक विकल्प होंगे। अगर आप भी महामारी के बाद अच्छी नौकरी करना चाहते हैं तो ई-कॉमर्स क्षेत्र पर ध्यान दे सकते हैं। इससे आपको काफी फायदा होगा।

जानकारी

फ्रीलांस विकल्प अपनाएं

आगे आने वाले समय में ऐसे क्षेत्रों में अधिक नौकरी के अवसर होंगे, जिसमें फ्रीलांस काम होता है। महामारी के बाद अपना पैसा बचाने के लिए कंपनियां फ्रीलांस काम कराएंगी और आप कई क्षेत्रों में छोटे-छोटे प्रोजेक्ट लेकर नौकरी कर सकते हैं।