Page Loader
पेट्रोलियम और एनर्जी सेक्टर में अच्छा करियर बनाने के लिए करें ये कोर्सेस

पेट्रोलियम और एनर्जी सेक्टर में अच्छा करियर बनाने के लिए करें ये कोर्सेस

May 27, 2020
04:12 pm

क्या है खबर?

एक अच्छा करियर बनाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के बीच पेट्रोलियम और एनर्जी सेक्टर में करियर बनाना लोकप्रिय विकल्प है, लेकिन इसमें काम और तरक्की करना आसान बात नहीं है। इनमें अच्छा भविष्य बनाने के लिए आपको कई सारी चीजों को सीखना होगा। कुछ भी सीखने के लिए एक अच्छे कोर्स में प्रवेश लेना बहुत जरूरी है, इसलिए हमने इस लेख में पेट्रोलियम और एनर्जी के लिए कुछ अच्छे कोर्सेस बताए हैं। आइए जानें।

#1

इस ब्रांच से करें BTech

पेट्रोलियम और एनर्जी सेक्टर में करियर बनाने के लिए 12वीं पास छात्र एप्लाइड पेट्रोलियम इंजीनियरिंग अपस्ट्रीम में चार साल का बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BTech) कोर्स कर सकते हैं। यह डिग्री कर MWD इंजीनियर, उत्पादन इंजीनियर, जलाशय इंजीनियर, ड्रिलिंग इंजीनियर और पेट्रोलियम उद्योग में परीक्षण विश्लेषकों के रूप में काम करने का मौका मिलेगा। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) आदि जैसी जगहों पर हमेशा इनकी की मांग होती है। इसमें आपको अच्छी सैलरी भी मिलती है।

#2

पेट्रोलियम जियोसाइंस में करें पोस्ट ग्रेजुएशन

ग्रेजुएशन कर चुके लोग पेट्रोलियम जियोसाइंस में मास्टर ऑफ साइंस (MSc) कोर्स कर सकते हैं। यह डिग्री कोर्स हाइड्रोकार्बन की खोज और उत्पादन पर केंद्रित है। यह दो साल का है और इसमें आपको चौथे सेमेस्टर में इंटर्नशिप भी करनी होगी। पहले सेमेस्टर में टेक्टोनिक्स, स्ट्रक्चर जियोलॉजी, पेट्रोलॉजी, स्ट्रेटीग्राफी और पैलियोनटोलॉजी के बारे में पढ़ाया जाएगा। दूसरे और तीसरे सेमेस्टर में मिनरल और माइनिंग आदि के बारे में पढ़ाया जाएगा।

#4

केमिकल इंजीनियरिंग में प्राप्त करें डिग्री

केमिकल इंजीनियरिंग में Btech कर भी इस क्षेत्र में अच्छा करियर बनाया जा सकता है। यह भी चार साल का कोर्स है और 12वीं पास उम्मीदवार इसके लिए योग्य हैं। केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के बाद तेल, गैस, ऊर्जा और फार्मास्यूटिकल्स जैसे विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी के कई अवसर मिलते हैं और इसमें अच्छी सैलरी ऑफर की जाती है। इसे करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए MS, MBA, MTech और PhD आदि कोर्स कर सकते हैं।

#3

पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में करें MTech

पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (MTech) कोर्स कर आप पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के बारे में बेसिक और एडवांस ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। पेट्रोलियम, केमिकल और मैकेनिकल सहित विभिन्न ब्रांच से BTech कर चुके उम्मीदवार दो साल का यह कोर्स कर सकते हैं। इसमें उम्मीदवारों को एडवांस जलाशय सिमुलेशन विधियों, एडवांस तकनीकों, ड्रिलिंग संचालन, पेट्रोलियम जियोलॉजी आदि के बारे में सिखाया जाता है। इस क्षेत्र में एक अच्छा करियर बनाने में यह डिग्री आपकी मदद करेगी।

#5

यह कोर्स भी है काफी लाभदायक

ऊपर बताए गए कोर्सेस के अलावा फायर और सेफ्टी इंजीनियरिंग में BTech करना क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वालों के लिए लाभदायक साबित हो सकता है। यह भी चार साल का है। इसमें आग को रोकने और आसपास की सुरक्षा के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया जाता है। भारत में बहुत कम संस्थान यह डिग्री कराते हैं। फिजिक्स और केमिस्ट्री से 12वीं कर चुके छात्र यह कोर्स कर सकते हैं।