IIT मद्रास: पहले चरण में 50 फीसदी छात्रों का हुआ प्लेसमेंट, इतना रहा औसत वेतन
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास में प्लेसमेंट सत्र का पहला चरण पूरा हो गया है। इस चरण में लगभग 50 फीसदी छात्रों को नौकरी मिली है। संस्थान ने बताया कि चयनित छात्रों में से 55 प्रतिशत छात्र सामाजिक और आर्थिक रूप से चुनौतीपूर्ण पृष्ठभूमि से आते हैं। नौकरी मिलने के बाद से छात्रों के बीच खुशी का माहौल है। इसी तरह अब संस्थान प्लेसमेंट के दूसरे चरण की तैयारियों में भी जुट गया है।
प्लेसमेंट सत्र में आईं थी शीर्ष कंपनियां
IIT मद्रास के प्लेसमेंट सत्र में कई शीर्ष कंपनियों ने भाग लिया था। इसमें गूगल, इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट, डेटाब्रिक्स जैसी कंपनियां शामिल थीं। इस साल प्लेसमेंट में IT क्षेत्र की कंपनियों की संख्या ज्यादा थी। इसके अलावा प्रबंधन, वित्त और अन्य इंजीनियरिंग क्षेत्र की कंपनियां भी प्लेसमेंट में शामिल हुई थी। हालांकि, IT क्षेत्र के छात्रों को अधिक प्लेसमेंट प्रस्ताव मिले। अब संस्थान ने प्लेसमेंट के दूसरे चरण के लिए कंपनियों को आमंत्रण भेजा है।
19 लाख रुपये से अधिक रहा औसत वेतन
IIT मद्रास के प्लेसमेंट सत्र में कई शीर्ष कंपनियां शामिल हुई थी। पहले चरण में कंपनियों द्वारा दिए गए प्रस्तावों का औसत वेतन 19 लाख रुपये प्रतिवर्ष से अधिक रहा। IIT मद्रास के छात्रों को प्लेसमेंट के पहले दिन रिकॉर्ड संख्या में प्रस्ताव दिए गए थे। संस्थान के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में कोर सेक्टर में नियुक्तियों में वृद्धि हुई है और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रस्तावों में भी बढ़त देखी गई है।
FedEx एक्सप्रेस ने IIT मद्रास को दिया 5 मिलियन डॉलर का अनुदान
FedEx एक्सप्रेस ने हाल ही में IIT मद्रास को 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर का अनुदान दिया है। FedEx एक्सप्रेस ने संस्थान के लॉजिस्टिक्स परिदृश्य को नया आकार देने के लिए आर्थिक अनुदान दिया है। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर वी कामकोटि ने कंपनी के सहयोग का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि FedEx के सहयोग से हम एक ऐसा केंद्र स्थापित करेंगे जहां प्रौद्योगिकी और प्रतिभा दोनों को साथ लाया जाएगा। हमारा लक्ष्य अनुसंधान और नेटवर्क योजना का विस्तार करना है।
IIT मद्रास के बारे में जानिए
साल 1959 में IIT मद्रास की शुरुआत हुई थी। ये एक आवासीय शिक्षा संस्थान है। इसमें 16 शैक्षणिक विभाग और इंजीनियरिंग के लिए उन्नत अनुसंधान केंद्र हैं। इन केंद्रों में लगभग 100 प्रयोगशालाएं हैं। IIT मद्रास भारत में शीर्ष रैंक वाला इंजीनियरिंग संस्थान हैं। इसे नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2023 में लगातार 5वें साल देश में पहला स्थान मिला है। इस साल ही तंजानिया के जांजीबार में IIT मद्रास के अंतरराष्ट्रीय परिसर की शुरुआत की गई है।