Page Loader
100 प्रतिशत नौकरी दिलाने वाला संस्थान बना IIM लखनऊ, ऐसे ले सकते हैं दाखिला
100 प्रतिशत प्लेसमेंट देने वाला संस्थान बना IIM लखनऊ

100 प्रतिशत नौकरी दिलाने वाला संस्थान बना IIM लखनऊ, ऐसे ले सकते हैं दाखिला

लेखन राशि
Oct 04, 2023
04:03 pm

क्या है खबर?

भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) लखनऊ ने छात्रों को नौकरी दिलाने में रिकॉर्ड तोड़ दिया है। संस्थान के बयान जारी कर बताया कि पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (PGP) के 39वें बैच और एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोगाम (PGP-ABM) के छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन प्लेसमेंट सत्र पूरा हो गया है। इसमें संस्थान ने नौकरी दिलाने (प्लेसमेंट) की 100 प्रतिशत दर हासिल की है। इस दौरान संस्थान के छात्रों को कुल 576 ऑफर मिले। इस उपलब्धि के बाद संस्थान ने खुशी जताई है।

पैकेज

इतना रहा औसत पैकेज

संस्थान की प्लेसमेंट अध्यक्ष प्रियंका शर्मा के मुताबिक, इस साल औसत पैकेज 1.31 लाख रुपये प्रतिमाह रहा। उच्चतम घरेलू प्लेसमेंट पैकेज 3.50 लाख प्रति माह और अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट पैकेज 4 लाख प्रतिमाह रहा है। कुल 50 प्रतिशत छात्रों के लिए औसत पैकेज 1.77 लाख रुपये प्रतिमाह रहा। 25 प्रतिशत छात्रों को 2.8 लाख रुपये प्रतिमाह और 10 प्रतिशत छात्रों को 2.25 लाख रुपये प्रतिमाह का पैकेज ऑफर हुआ। छात्रों को परामर्श, वित्त, प्रबंधन, संचालन के क्षेत्र में नौकरियां मिली हैं।

कंपनियां

इन कंपनियों ने पहली बार लिया प्लेसमेंट में भाग

इस साल IIM लखनऊ के प्लेसमेंट सत्र में कई नई कंपनियां शामिल हुई। इनमें कंट्री डिलाइट, डोलाट कैपिटल, ईवआई आईबी, हीरो मोटो कॉर्प, काबिल फाइनेंस, आईसीआरए, एंटिक, क्रैनमोर पार्टनर्स, ग्यानसिस, आईएचएक्स, वॉलमार्ट, टेनसेंट, स्पलैश, नार्थ ब्रिज कैपिटल शामिल रहीं। इसके अलावा एडोब, अमेजॉन, आदित्य बिड़ला समूह, गूगल, एचयूएल, प्रॉक्टर एंड गैंबल, पेप्सिको, एवेंडस कैपिटल, बेन एंड कंपनी, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, मैकिन्से एंड कंपनी, मोंडेलेज जैसी कंपनियां ने भी अच्छे ऑफर की पेशकश की।

संस्थान

प्लेसमेंट अध्यक्ष ने कही ये बात

प्लेसमेंट अध्यक्ष प्रियंका ने बताया कि सभी छात्रों को प्लेसमेंट मिले, इसके लिए संस्थान ने काफी प्रयास किए। उन्होंने कहा, "हमने पहले ही लक्ष्य बना लिया था कि सभी छात्रों को कम से कम एक ऑफर मिले। इसी के अनुसार रणनीति बनाकर हमने काम किया। जैसे-जैसे आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, हम अपने छात्रों के लिए और भी अच्छे अवसर लाने की कोशिश करेंगे।" गौरतलब है कि पिछले साल 570 में से 566 छात्रों को प्लेसमेंट मिला था।

प्रवेश

कैसे मिलता है IIM लखनऊ में दाखिला?

IIM लखनऊ भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन शिक्षा संस्थानों में से एक है। इसके प्रमुख पाठ्यक्रमों में मास्टर ऑफ बिजनेस (MBA) शामिल है। इस संस्थान में प्रवेश लेने के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) पास करना अनिवार्य है। इस परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार अन्य शीर्ष प्रबंधन संस्थानों में भी प्रवेश ले सकते हैं। IIM लखनऊ के पाठ्यक्रम की शुल्क लगभग 19 लाख रुपये है। इसे हर सेमेस्टर के हिसाब से भरना होता है।

जानकारी

साल 1984 में स्थापित किया गया था IIM लखनऊ 

IIM लखनऊ साल 1984 में स्थापित किया गया था। ये भारत में स्थापित होने वाला चौथा भारतीय प्रबंधन संस्थान है। इससे पहले IIM कलकत्ता, IIM अहमदाबाद और IIM बैंग्लोर की स्थापना हुई थी। इसे प्रबंधन संस्थानों की NIRF रैंकिंग में 6वां स्थान मिला है।