
IOCL में अपरेंटिस के 1968 पदों पर निकलीं भर्तियां
क्या है खबर?
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) भर्ती 2021 अपरेंटिस के पद के लिए अधिसूचना जारी की गई है। चयन प्रक्रिया के जरिए आवेदकों का चयन 1968 पदों पर किया जाएगा। अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 22 अक्टूबर, 2021 है।
चयन
परीक्षा से पहले जान लें चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों के लिए चयन प्रक्रिया के तहत एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो दो घंटे की होगी। लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें परीक्षण के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए 40 फीसदी अंक प्राप्त करना होगा। बोंगाईगांव रिफाइनरी, बरौनी रिफाइनरी, गुजरात रिफाइनरी, डिगबोई रिफाइनरी और गुवाहाटी रिफाइनरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए संबंधित रिफाइनरी इकाई में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
योग्यता
महत्वपूर्ण तिथियां और योग्यता
तिथियां: अप्रेंटिस पदों के उम्मीदवारों द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की संभावित तिथि 16-20 नवंबर, 2021 तक है। परीक्षा आयोजित होने की संभावित तिथि 21 नवंबर है और परिणाम आने की संभावना 4 दिसंबर है। योग्यता: टेक्निशियन अप्रेंटिस के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 के बाद सम्बन्धित ट्रेड में फुल टाईम डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं, ट्रेड अप्रेंटिस के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से फुल टाईम ग्रेजुएशन डिग्री। डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
जानकारी
18 से 24 वर्ष होनी चाहिए आयु सीमा
बता दें कि IOCL में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, SC, ST, PWD, OBC के लिए नियमों के अनुसार कुछ आयु में छूट की अनुमति है।
आवेदन
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवारों को आवेदन के लिए आधिकारिक भर्ती पोर्टल www.iocrefrecruit.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर ही दिये गये लिंक से या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से एप्लिकेशन पेज पर जा सकते हैं। इसके बाद संबंधित रिफाइनरी का चयन करें और आगे बढ़ें। अब आवश्यक विवरण और क्रेडेंशियल के साथ आवेदन पत्र भरें और डाउनलोड करें। अधिक जानकारी के लिए आप फेडरल बैंक द्वारा जारी की गई अधिकारिक नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं।